HBSE 12th Result 2021 : हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा Result डिक्लेअर डेट, ऐसे होगा चेक
भिवानी : HBSE 12th Result 2021 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार करने वाले विद्यार्थियों को अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है. हालांकि विद्यार्थियों के सब्र की इंतेहा भी हो चुकी है, क्योंकि पिछले काफी लंबे समय से विद्यार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अब से पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 25 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा. लेकिन शिक्षा बोर्ड की तरफ से कुछ देर पहले जारी सूचना से शायद कुछ विद्यार्थियों को मायूसी मिलेगी. क्योंकि बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के रिजल्ट (HBSE 12th Result 2021) को लेकर नई जानकारी साझा की है.

HBSE 12th Result 2021 : इस दिन आएगा परिणाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 25 जुलाई को घोषित नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने बताया कि उनके द्वारा परीक्षा परिणाम तैयार कर दिया गया है, लेकिन 12वीं के परिणामों को कल यानी 26 जुलाई को जारी किया जाएगा. आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में 1 महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कारण 12वीं के रिजल्ट को सोमवार को घोषित करने का फैसला किया गया है.
HBSE 12th Result 2021 : इस आधार पर जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं को कोरोना महामारी के कारण कैंसिल कर दिया था. अब विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड द्वारा गत परीक्षाओं के अंकों तथा इंटरनल और प्रायोगिक अंको को आधार बनाते हुए जारी किया जाएगा. हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के 30%, 11वीं के 10% और 12वीं के 60% इंटरनल अंकों के आधार पर तथा प्रायोगिक परीक्षा के अंकों को आधार बनाते हुए 12वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है, जिसे कल जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था और 12वीं का रिजल्ट भी अच्छा आने की उम्मीद जताई जा रही है.
HBSE 12th Result 2021 : ऐसे होगा रिजल्ट चेक
- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बारहवीं कक्षा के रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org पर जाना होगा.
- उसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा.
- इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई दे जाएगा.