बात गर्व की : हरियाणा के 3 यूनिवर्सिटी फार्मेसी विभाग देश के टॉप-100 में, देखें रैंकिंग

चंडीगढ़ : आपको बता दे कि हरियाणा (Haryana) जहाँ बाकि चीज़ों मे तरक्की कर रहा है वही शिक्षा (Education) के क्षेत्र मे भी अब हरियाणा पीछे नहीं है. आपको बता दे कि हरियाणा (Haryana) के 3 विश्वविद्यालय (Universities) सबसे अच्छे 100 फार्मेसी (Pharmacy) करने वाले मे शामिल है. यह अब हरियाणा के लिए एक नई खुशखबरी आयी है कि हरियाणा अब खेलो (Sports) के साथ-साथ शिक्षा (Education) के लिए भी देश भर मे जाना जाने लगा है.

केंद्रीय शिक्षा विभाग (Education Deparment) द्वारा स्वास्थ्य Health के क्षेत्र मे काम कर रही यूनिवर्सिटीज (Universities) के नाम पर जारी ओवरऑल रैंकिंग (Over All Ranking ) में GJU हिसार राज्य में 1 नंबर पर, रिसर्च में (MDU) रोहतक का कोई मुकाबला नहीं हो पाया है। पिछले साल नंबर 3 पर रहने वाली (MDU) को इस वर्ष नंबर 2 का स्थान मिला है। वही पिछले साल ऊपर के नंबर पर रहने वाली MMU भी अपने स्थान से खिसक्कर नीचे आ गई है. यह सूची केंद्रीय शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काम कर रही यूनिवर्सिटीज के नाम पर जारी की है, जिसमे हरियाणा के फार्मेसी यूनिवर्सिटीज को बहुत अच्छा स्थान मिला है.()

पिछले 4 साल से रिसर्च में बढ़ रहा MDU के फार्मेसी विभाग का स्कोर

आपको बता दे भले ही (GJU) हिसार इस सूची मे (MDU) से आगे है परन्तु पिछले कुछ साल से लगातार (MDU) की रैंकिंग रिसर्च (Research) के क्षेत्र मे सुधरती चली जा रही है. पिछले सालो के कुछ आंकड़ों से इसका पता लगाया जा सकता है. 2018 में रिसर्च के क्षेत्र मे उन्नत कार्य के लिए (MDU) के विभाग को 23.92 स्कोर मिला था. 2019 में 33.30, 2020 में 35.82 रहा, वहीं इस बार यह 38.87 हो गया है इस लगातार हो रहे सुधार से हम समझ सकते है कि कैसे यह सब इतनी जल्दी आगे बढ़ रहा है. वही बात करें (GJU) हिसार का इस वर्ष रिसर्च में 31.40 स्कोर है. इसी तरह आउटरीच में (MDU) का 49.00 व GJU का 45.96 स्कोर रहा है.

अगली बार हम टॉप टेन में होंगे शामिलः VC राजबीर सिंह

(MDU) रोहतक के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह (Rajveer Singh) का कहना है कि विभाग का प्रदर्शन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (National Institute of Pharmaceutical Education and Research) के दो संस्थान गुवाहाटी और रायबरेली से भी रिसर्च के क्षेत्र मे बहुत अच्छा काम कर रहे है. इसके लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों (Students) के साथ साथ विभाग के प्राध्यापकों व अन्य कर्मियों को आगे भी ऐसे ही कार्य करने को कहा और बोले की जिन कैटेगरी (Category) में हम इस बार कम रहे हैं, उनमें बेहतर करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा और यह केवल उम्मीद नहीं अपितु विश्वास है कि अगली बार हम टाप टेन में शामिल होंगे. इसी पॉजिटिव एनर्जी के साथ ही हम अपना यह सत्र शुरू करेंगे और एक साथ हम हमेशा इस क्षेत्र मे आगे बढ़ेंगे.

Exit mobile version