अब नए तरीके से आएगा बिल, राज्‍य में पांच लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, क्या है योजना, जानें

चंडीगढ़ : आपको बता दें कि बिजली चोरी और दूसरी बिलों से जुडी समस्याओं से निजात पाने के लिए सरकार ने अगले ही महीने से हरियाणा के कई इलाकों के 5 लाख घरों मे नये स्मार्ट बिजली के मीटर लगाने का फैसला लिया है। इससे अब नये तरीके से बिल आएगा। इसके साथ ही अब बिल आपके ईमेल और व्हाट्सप्प पर आएगा, जिससे बिजली बिल ना मिलने की शिकायतों से छुटकारा मिलेगा.

 

आपको बता दें कि यह स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य काफ़ी समय पहले से चल रहा था, परन्तु अब सरकार ने इसे गति देना आरम्भ कर दिया है। आपको बता दें कि अगले महिने ही सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल और पंचकूला के क्षेत्र मे 5 लाख घरों मे स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है. इससे पहले साढ़े 3 लाख घरों मे बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। ईमेल और व्हाट्सप्प पर बिजली का बिल भेजना भी प्रदेश मे आरम्भ हो गया है.

मानते हैं हुई है देरी- चेयरमैन

आपको बता दें यदि आप गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और करनाल के निवासी है और आपका बिजली का मीटर पुराना और खराब हो गया है तो आपके घर मे अब नए कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगेगा. हरियाणा प्रदेश में केंद्र सरकार की एजेंसी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) को पहले चरण में दस लाख स्मार्ट मीटर लगाने हैं, जिसकी समय सीमा इस वर्ष के अंत तक की है, परंतु इस परियोजना का काम बहुत अधिक धीमी गति से चल रहा है. जिस कारण हरियाणा विद्युत नियामक आयोग (एचईआरसी) के चेयरमैन आरके पचनंदा और सदस्य नरेश सरदाना को सौंपी रिपोर्ट में ईईएसएल के महाप्रबंधक रजनीश राणा ने इस परियोजना मे हो रही देरी को स्वीकार किया है और आगे इसे गति देने की बात कही है.

एचईआरसी के सामने ईईएसएल ने माना, परियोजना में हुआ विलम्ब, वर्ष 2023 तक पूरा करेंगे लक्ष्य

जून में 45 हजार 500 स्मार्ट मीटर लगाने थे, परन्तु यह पूरा ना हो सका और केवल 7137 घरों मे ही यह स्मार्ट मीटर ही लग सके, जबकि जुलाई में 24 हजार मीटरो को लगाना था, परन्तु फिर से सिर्फ 7531 स्मार्ट मीटर लगाए गए. अब इस परियोजना अधिकतम अवधि दिसंबर 2023 तक रखी गई है। वहीं, योजना मे होती देरी को देखते हुए बिजली निगमों के ने फैसला किया है कि अब टूटे और पुराने ख़राब मीटर को बदल कर भी स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगे, जिससे इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल किया जाये. स्मार्ट मीटर से ज्यादा रीडिंग की उपभोक्ता की शिकायतें भी खत्म हो जाएगी.

मुख्य सचिव पीके दास का कहना है की अगले माह ही 5 लाख नये स्मार्ट मीटर लगा दिए जायेंगे और अब ऑनलाइन ही बिजली का बिल भेज दिया जायेगा जिससे उपभोक्ता समय पर भुकतान कर सके साथ ही स्मार्ट मीटर से प्री पैड का विकल्प भी दिया जायेगा जो एक नई बात रहेगी.

Exit mobile version