ई-वाहन खरीदने पर 80 हजार से ज्यादा रुपयों की मदद करेगी हरियाणा सरकार, क्या है योजना? देखें यहाँ

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( cm manohar lal ) ने गुरूग्राम में ई-ऑटो रिक्शा ( e-auto ) को बढावा देने के लिए पिछले वर्ष अगस्त में लागू किए गए परिवर्तन प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इसके लिए गुरूग्राम ( gurugram ) के लोक निर्माण विश्रामगृह में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। मुख्यमंत्री ने हरियाणा ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों से भी इस प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में कहा कि गुरूग्राम में वायु प्रदूषण ( air pollution ) का एक बड़ा मुद्दा है जो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( National Green Tribunal ) , सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court ) तथा सभी गुरूग्राम वासियों के लिए चिंता का विषय है। इसे देखते हुए गुरूग्राम में पिछले वर्ष अगस्त में प्रोजेक्ट परिवर्तन लांच किया गया था, जिसमें डीजल ( diesel ) या पेट्रोल ( petrol ) के ऑटो को बदलकर ई-ऑटो( e-auto ) खरीदने वाले ऑटो चालक को इनसेंटिव दिया जा रहा है। उन्होंने ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि आपकी कठिनाइयों का पत्र भी मुझे मिल गया है, जिस पर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ है।

ऑटो बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्णय अनुसार एनसीआर ( ncr ) क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल वाहन तथा 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल के वाहन नहीं चलाए जा सकते। इस निर्णय को ध्यान मे रखते हुए गुरूग्राम में पहले चरण में 10 साल से पुराने डीजल तथा 15 साल से पुराने पेट्रोल चालित वाहन सड़कों से हटाए जाएंगे। इस श्रेणी में आने वाले ऑटो चालको को अपने ऑटो बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। उनकी सुविधा के लिए आने वाली 10 मार्च को बकायदा कैंप लगाया जाएगा जिसमें ऑटो चालक अपने पुराने ऑटो देकर उसके बदले नया ई-ऑटो लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा।

इस प्रकार पुराना ऑटो बदलने वाले चालक को स्प्रैक एजेंसी द्वारा सर्टिफिकेट के साथ 7500 रुपये की राशि दी जाएगी। उस सर्टिफिकेट को दिखाकर वह जब नया ई-ऑटो लेगा तो उसको भारत सरकार की योजना के तहत 35 हजार रूपए के अलावा, गुरूग्राम नगर निगम की ओर से 30 हजार रूपए की राशि भी मिलेगी और नए रजिस्ट्रेशन की फीस माफ होगी। इस तरह पुराना ऑटो बदलने वाले ऑटो चालक को 80 हजार रुपये से ज्यादा का लाभ मिलेगा। यही नहीं, नया ई-ऑटो खरीदने के लिए बाकि राशि को बैंक से फाइनेंस करवाने में भी इन ऑटो चालको की मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि उपरोक्त प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले पहले ऑटो चालक को उनकी तरफ से 21 हजार रुपये की राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी।

कड़ाई से जब्त किए जाएंगे 10 और 15 साल पुराने वाहन

सीएम ने यह भी कहा कि एनजीटी के निर्णय अनुसार 10 साल पुराने डीजल वाहनों तथा 15 साल पुराने पैट्रोल वाहनों को सड़क से हटाने के नियम को एक अप्रैल से कड़ाई से लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एनजीटी के आदेशों को लागू करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ई-ऑटो के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगभग 100 चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेट एजेंसियां भी चार्जिंग प्वायंट लगा सकेंगी। ऑटो संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि एक अनुमान के अनुसार पुराने ऑटो के स्थान पर ई-ऑटो लेने पर प्रतिदिन ऑटो चालक को लगभग 250 रूपए की बचत होती है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में ऑटो चालक संघ सरकार के साथ है।

Exit mobile version