गुरुग्राम में अचानक ऑटो सवार हुए मुख्यमंत्री खट्टर, सुरक्षा कर्मियों की अटकी साँसे, जानें कारण

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को गुरुग्राम में ‘प्रोजेक्ट परिवर्तन’ का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत प्रथम चरण में 600 डीजल चालित थ्री व्हीलरों का स्थान ई-थ्री व्हीलर लेंगे। गुरुग्राम के पर्यावरण संरक्षण के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद कारगर साबित होगा।

प्रोजेक्ट के उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा  में बैठकर कुछ दूरी तक यात्रा भी की। मुख्यमंत्री बिना किसी पूर्व सूचना थ्री व्हीलर में बैठे थे। मुख्यमंत्री जिस थ्री व्हीलर पर सवार हुए उसके पीछे कारगेड व अन्य पुलिस की गाड़ियां भी चलीं। बाद में मुख्यमंत्री राजीव चौक से पहले उतरे और थ्री व्हीलर चालक को किराया भी दिया।

संभल के रखूँगा ये रूपए ज़िन्दगी भर- ऑटो चालक

मुख्यमंत्री द्वारा किराया देने के बाद गुरुग्राम के ऑटो चालक की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था। ऑटो चालक ने कहा कि ये पैसे मुख्यमंत्री ने दिए हैं और ये पैसे मैं कभी खर्च नहीं करूंगा।

Exit mobile version