खबर हरियाणा की
इन 9 मोस्टवांटेड पैरोल जंपरों की सूचना देने वालों को हरियाणा पुलिस देगी लाखों के इनाम, देखें लिस्ट के नाम

झज्जर : झज्जर जिले में विभिन्न आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता पैरोल जंपर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें प्रयास कर रही है। झज्जर एसपी वसीम अकरम ने जिले के सभी थाना व सीआईए प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैरोल जंपर दोषियों को पकड़ने के लिए आमजन का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने बताया कि पैरोल जंपर के संबंध में पुख्ता सूचना देने वाले व्यक्तियों के लिए अलग-अलग इनाम की राशि घोषित की गई है।

पुख्ता सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व उसकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के आठ मोस्टवांटेड पैरोल जंपर दोषियों को पकड़ने के लिए पांच-पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया हैं। जबकि एक मोस्ट वांटेड पैरोल जंपर पर पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है।
ये हैं नौ मोस्टवांटेड पैरोल जंपर
- 1995 में थाना सांपला में दर्ज हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा का दोषी मीनू उर्फ मोनू निवासी गांव रोहद शामिल है।
- 2003 में थाना महम में दर्ज एक आपराधिक मामले में उम्रकैद की सजा का दोषी अशोक निवासी गांव खातीवास शामिल है।
- 1999 में थाना बोंद कला जिला भिवानी में दर्ज एक आपराधिक मामले में उम्रकैद की सजा का दोषी पवन निवासी गांव खरहर शामिल है।
- 2008 में थाना झज्जर में दर्ज दहेज हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा का दोषी सतबीर निवासी गांव सुरहा शामिल है।
- 2006 में थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा का दोषी विजयपाल निवासी गांव जाखोदा शामिल है।
- वर्ष 2007 में थाना शहर व सदर बहादुरगढ़ में दर्ज हत्या के अलग-अलग मामलों में उम्र कैद की सजा का दोषी मैनपाल उर्फ ढीला निवासी बादली शामिल है। उपरोक्त दोषी को पकड़ने के लिए पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
- 2014 में थाना सतनाली जिला महेंद्रगढ़ में दर्ज हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा का दोषी संदीप निवासी गांव बुपनिया शामिल है।
- 2007 में थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा का दोषी नरेंद्र उर्फ झबू निवासी बादली शामिल है।
- वर्ष 2020 में थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा का दोषी रमेश निवासी गांव सौलधा शामिल हैं।