Haryana FCI Exam: चौकीदार पद का पेपर लीक, मोबाइल के साथ पश्चिम बंगाल का छात्र काबू

करनाल : Haryana FCI Exam : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की ओर से रविवार को चौकीदार पद के लिए आयोजित परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इस दौरान एक परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी परीक्षार्थी पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है, जिसने आई फोन से पेपर का फोटो खींचकर अपने भाई के व्हाट्सअप पर भेजा था और फिर आंसर-की मंगवाकर नकल कर रहा था। तभी चेकिंग के दौरान परीक्षा केंद्र में उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Demo Picture

भारतीय खाद्य निगम हरियाणा में चौकीदार के करीब 380 पदों के लिए लिखित परीक्षा हरियाणा के करनाल शहर के अलग-अलग स्कूलों में सुबह और शाम दो सत्रों में आयोजित की गई। इसके लिए करनाल में ही 45 केंद्र बनाए गए थे। सुबह के सत्र में सेक्टर-6 स्थित वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल में पश्चिम बंगाल निवासी परीक्षार्थी मोंटू मंडल आई फोन लेकर परीक्षा केंद्र में पहुंच गया।

वहां प्रश्न पत्र मिलने के बाद उसने उसकी फोटो खींचकर अपने साथी के व्हाट्सअप पर भेज दिया। तभी निरीक्षण के दौरान एफसीआई की आब्जर्वर पूजा को उस परीक्षार्थी पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उससे मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें प्रश्न पत्र की आंसर-की भी पाई गई।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-32, 33 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सामने आने के बाद परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर परीक्षार्थी मोबाइल के साथ केंद्र और कक्ष में कैसे पहुंच गया।

स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा सूचना दी गई थी कि एक परीक्षार्थी से मोबाइल मिला है। सेक्टर-6 ग्रीन बेल्ट स्थित वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच की गई और आरोपी मोंटू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। – राजीव मिगलानी, थाना प्रभारी सेक्टर-32, 33

Exit mobile version