कांस्टेबल भर्ती परीक्षा:50 के बजाय 350 किमी दूर बनाए परीक्षा केंद्र, पेपर देना हुआ जंग जीतने जैसा

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : अगस्त में पेपर लीक होने के बाद रद्द की गई पुरुष कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Male Constable Exam) दोबारा कराने के लिए सिर्फ 10 जिलों में ही परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाए गए हैं। 12 जिलों में सेंटर नहीं बनाए।

ऐसे में अभ्यर्थियों को 350 किमी तक की दूरी तय करनी पड़ेगी। जबकि, सरकार (Government) ने वादा किया था कि परीक्षा केंद्र युवाओं के घर से 50 किमी से दूर नहीं होगा। नकल, पेपर लीक (Paper Leak) को रोकने लिए सिस्टम दुरुस्त करने के बजाय अब आधे हरियाणा में सेंटर ही नहीं बनाए गए हैं। प्रदेश में 5500 पदों के लिए 8.39 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

दो पारियों में तीन दिन 31 अक्टूबर, 1 व 2 नवंबर को लिखित परीक्षा (Written Exam) होनी है। परीक्षा केंद्र दूर होने से अभ्यर्थियों को रात को ठहरने, खाने-पीने का भी इंतजाम करना पड़ेगा। क्योंकि परीक्षा (Exam) की पहली पारी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।

8:30 से 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में रेवाड़ी जैसे जिले से अम्बाला, करनाल, यमुनानगर तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा। नूंह के युवाओं के सेंटर पिंजौर तक दिए गए हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह ने कहा कि हमें सभी चीजें देखनी होती हैं। जो बच्चे बाहर जाएंगे, उनके लिए मुख्य सचिव को बसों का प्रबंध करने के लिए कहा गया है। परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने से रोडवेज डिपो पर अग्रिम बुकिंग की जा रही है।

इन जिलों में बनाए परीक्षा केंद्र These are made Exam Centers

पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इन जिलों में नहीं बनाए परीक्षा केंद्र Not Made Exam Centers

सोनीपत, पलवल, नूंह, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, कैथल, जींद व चरखी दादरी में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं।

परीक्षा से पहले परीक्षा-सेंटर दूर होने से किराए पर डेढ़ हजार से ज्यादा खर्च होंगे

जींद में करीब 35 से 40 हजार युवाओं ने सिपाही पद (Constable Exam) पर भर्ती के लिए आवेदन किया है। जिले के ज्यादातर युवाओं का परीक्षा केंद्र फरीदाबाद, गुड़गांव और अम्बाला है। परीक्षार्थी विक्रम, सोमबीर, मोनू, सचिन, अक्षय, दिनेश, उमेश का कहना है कि जींद से 200 किमी दूर परीक्षा केंद्र हैं। वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 5500 से 6000 हजार रुपए में क्रूजर, मैक्सी कैब बुक की हैं। एक परीक्षार्थी (Candidate) को एक हजार से 1500 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं।

हिसार से फरीदाबाद सीधी बस नहीं, 5 हजार में टैक्सी Not a single direct bus from Hisar to Faridabad

हिसार के आजाद नगर (Azad Nagar) निवासी सतीश (Satish) ने बताया कि उसका परीक्षा केंद्र फरीदाबाद (Faridabad) के बल्लभगढ़ में है। दाेपहर की शिफ्ट में परीक्षा है। दिल्ली बॉर्डर सील (Delhi Boarder Seal) हाेने के बाद से हिसार से मथुरा और फरीदाबाद के लिए सीधी बस सर्विस रद्द कर रखी है। इसलिए उसे पहले बहादुरगढ़ और वहां से गुड़गांव होते हुए फरीदाबाद व बल्लभगढ़ जाना होगा। इसलिए वह एक दिन पहले जाने की सोच रहा है। टैक्सी वाले से पूछा तो उसने 5 हजार मांगे।

बहल से बराड़ा के लिए तीन बार बदलनी पड़ेगी बस

भिवानी (Bhiwani) के बहल निवासी राजेश (Rajesh) का कहना है कि उसका परीक्षा केंद्र अम्बाला (Ambala) के बराड़ा में है। उसे 3 बार बसें बदलकर पहुंचना होगा। इसी प्रकार भिवानी वासी विक्रम सरोहा व रवींद्र ने कहा कि परीक्षा सुबह की शिफ्ट में है। इसलिए उन्हें एक दिन पहले वहां रात को कमरा किराए पर लेना होगा। किराए-भोजन पर ही डेढ़ से दो हजार रु. का खर्च हो जाएगा। वहीं, मुक्की रहना का परीक्षा केंद्र नूंह से पिंजौर है। इसकी दूरी 350 किमी है।

Exit mobile version