सक्षम योजना का लाभ लेने वाले युवाओं को सरकार ने दिया तगड़ा झटका, अनेकों को किया योजना से बाहर

जींद : हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम योजना का लाभ लेने वाले युवाओं को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल रोजगार विभाग की सक्षम योजना से ऐसे अनेकों युवा बाहर कर दिए जाएंगे, जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए या इससे अधिक है। आय की गणना के लिए परिवार पहचान पत्र के डाटा को माना जाएगा। इसको लेकर रोजगार विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जल्द ही विभाग द्वारा ऐसे युवाओं की मेहनताने व भत्ते पर भी रोक लगा दी।

जाएगी बता दें कि साल 2016 में सरकार द्वारा सक्षम युवा योजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें अलग-अलग कामों के लिए सक्षम युवाओं का इस्तेमाल किया जाता था। इनकी एवज में उन्हें मेहनताना दिया जाता था। युवाओं से सर्वे, डाटा एंट्री, डेटाफील्ड करने में सहायता समेत दूसरे कार्य लिए जाते थे। उन्हें 100 घंटे काम करने के बदले महीने में 6000 रूपए का मेहनताना दिया जाता था। जिला रोजगार अधिकारी नृपेंद्र सांगवान ने बताया कि ऐसे युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से ज्यादा है उनको इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा।

Exit mobile version