Good News : कोरोना में रोजगार खोने वालों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, सभी को 2022 तक के लिए दी यह सुविधा

नई दिल्ली : कोरोना (Covid) संक्रमण की पहली तथा दूसरी लहर के चलते लाखों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में सरकार ने नौकरी गंवाने वालों के लिए राहत भरी खबर दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Ministe) निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaraman) ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने इस दौरान अपनी नौकरियों (Jobs) से हाथ धोया है, उन सभी के लिए सरकार (Government) ने एक जरूरी कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के इपीएफ अकाउंट (EPF Account) में सरकार द्वारा 2022 तक पीएफ (EPF) का अंशदान जमा करवा दिया जाएगा

जिनका होगा रजिस्ट्रेशन, सिर्फ उन्हीं को मिलेगा लाभ

इस बारे में बताते हुए वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने साफ कर दिया कि इस सुविधा का लाभ उन्हीं लोगों को मिल पाएगा जिन लोगों का ईपीएफओ (EPFO) में रजिस्ट्रेशन (Registration) होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना (Corona) महामारी के चलते लाखों लोगों के रोजगार पर संकट आया है। इसी कारण सरकार द्वारा इस वर्ष का मनरेगा (MNREGA)  का बजट 60 हज़ार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1 लाख करोड रुपए कर दिया गया है

सरकार के इस फैसले के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaraman) ने बताया कि केंद्र सरकार (Central Government) की ऐसी मंशा है कि उन लोगों के लिए 2022 तक नियोक्ता के साथ-साथ कर्मचारी के पीएफ (EPF) के हिस्से का भी भुगतान किया जाएगा, जिन्होंने इस महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी है। लेकिन उन्हें औपचारिक क्षेत्र में छोटे पैमाने की नौकरियों में काम करने के लिए फिर से बुलाया गया है। इन यूनिट्स का ईपीएफओ (EPFO) में रजिस्ट्रेशन होने पर यह सुविधा दी जाएगी

Exit mobile version