पीएमएवाई योजना से जुड़ने के लिए 25 मार्च तक दस्तावेज होंगे जमा, अन्यथा सूची से कटेगा नाम

हिसार : अपने आवास का सपना संजोने वालों के लिए सरकार ने एक ओर राहत प्रदान की है। जो लोग दस्तोवजों की कमी के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पीएमएवाई) का लाभ पाने से वंचित रह गए थे। उन्हें सरकार ने एक ओर मौका दिया है। ऐसे लोग जो आवेदन तो कर चुके थे लेकिन दस्तावेज पूरे जमा नहीं करवाने के चलते सरकार की योजना से वचिंत थे उन्हें 25 मार्च तक अपने दस्तावेज जमा करवाने का अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे लोग 25 मार्च तक निगम कार्यालय में अपने सभी दस्तावेज जमा करवाकर सरकार की इस योजना से जुड़ कसते है।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी के तहत साल 2017 में आवेदन सरकार द्वारा मांगे गए थे। इनमें से कई लोगों ने अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाए थे या किन्हीं कारणों से जमा करवाने से रह गए थे। ऐसे लोगों को सरकार एक मौका ओर देने जा रही हैं। जो लोग अपने दस्तावेज जमा नहीं करवा पाए थे, वह 25 मार्च तक अपने दस्तावेज नगर निगम कार्यालय में जमा करवा सकते है।

इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नगर निगम कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी के तहत 1 जून 2017 से 25 जुलाई 2017 तक आवेदन मांगे गए थे। शहर से 2494 लोगों ने आवेदन जमा करवाए थे, जिनमें से 1509 लोगों के दस्तावेज को योजना के अनुरूप पाए गए थे, जिनको योजना का लाभ देने की प्रक्रिया जारी है।

कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना शहरी के तहत 985 लोगों ने आवेदन करने के उपरांत भी दस्तावेज जमा नहीं करवाए है। अतः इन सभी आवेदनकर्ता को सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए एक ओर मौका दिया जा रहा है। सभी आवेदनकर्ता 25 मार्च तक नगर निगम कार्यालय की सीपीओ शाखा कमरा नंबर 23 अपने दस्तावेज जमा करवा सकते है। यदि निर्धारित तिथि तक अपने संपूर्ण दस्तावेज जमा नहीं करवाता है तो उसका नाम डीपीआर सूची से हटा दिया जाएगा।

Exit mobile version