भिवानी न्यूज़
भिवानी के बैंक कॉलोनी निवासी युवती आदर्श कॉलेज से लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज

बुधवार सुबह पिता ने छोड़ा था कॉलेज
पुलिस को सौंपी शिकायत में लापता युवती के पिता अजय कुमार ने बताया कि उसकी बेटी आदर्श कॉलेज में गई थी, तब से वह घर वापस नहीं लौटी है. युवती के पिता ने बताया कि बुधवार को वह अपनी 20 वर्षीय बेटी को आदर्श कॉलेज में छोड़ने के लिए गया था. लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. परिवार जनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस ने लापता युवती के पिता की शिकायत के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी है. भिवानी पुलिस द्वारा वीरवार को यह जानकारी दी गई.