हिसार में थाने के पास गैंगवार: दुकानदारों ने एक-दूसरे पर किया पथराव; लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल
हिसार : हरियाणा के हिसार शहर में सिटी थाना के पास शुक्रवार दिन में गैंगवार (gangwar) हो गया है। दरअसल, दो दुकानदारों में आपसी विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने अपने-अपने लोग बुलाकर एक दूसरे पर हमला (attack) किया और दुकानों पर पथराव करते हुए लाठी-डंडे भी चलाए। थाने से सिर्फ 500 मीटर दूर हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया (social medial) पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के बयान दर्ज करते हुए एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

भगाना निवासी 23 वर्षीय रोहित (rohit) ने बताया कि वह जैन गली में गारमेंट्स (garments) की दुकान चलाता है। एक दिन पहले ही उसकी साथ वाली चाय की दुकान करने वाले संजय वधवा (sanjay vadhwa) के साथ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद संजय वधवा ने दोपहर के दो बजे अपने साथियों को बुलाकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया व उसकी दुकान पर पथराव भी किया, जिससे दुकान का काफी सामान टूट गया। रोहित के अनुसार, सजंय वधवा, आदित्य वधवा व सौरभ नागपाल (sourabh nagpal) ने रास्ता रोककर उस पर हमला किया है।
वह तीनों अपनें हाथों में लाठी-डंडे लिए थे। तीनों नें कहा कि दो दिन पहले तू डॉन बन रहा था और इतना कहकर तीनों ने मुझे मारना शुरू कर दिया। सजंय वधवा नें मेरी नाक पर डंडा मारा व आदित्य वधवा व सौरभ नागपाल ने मेरी पीठ पर व पैरों में डंडे मारे। झगड़े के दौरान मेरे गले से सोने की चेन गिर गई। मैंने वहां से भाग कर एक दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। रोहित ने उससे बदला लेने के लिए अपने साथियों को बुलाकर उस पर हमला करवाया है, जिससे वह घायल हो गया।