Education Department की धमाकेदार घोषणा, विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग का तोहफा

नारनौल : विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) ने छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना में संसोधन किया है. सरकारी स्कूल (Government school) में कक्षा नौंवी से 12वीं की छात्राओं को स्कूल से घर तक वाहन सुविधा (Vehicle facility) शिक्षा विभाग (Education Department) दे रहा था. कोरोना काल के इन दो साल योजना बंद थी. अब इस योजना में संशोधन कर छात्रों को भी शामिल कर लिया गया है.

Education Department ने मांगी डिटेल

Education Department ने जिला शिक्षा अधिकारियों से सभी विज्ञान संकाय (Science Stream) से संबंधित स्कूलों से इसकी जानकारी मांगी गई है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रत्येक बीईओ को हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशक के पत्र का हवाला दिया गया है. इस पत्र में डीईओ (कुरूक्षेत्र, करनाल, भिवानी, पानीपत, रेवाड़ी, कैथल, पलवल व पंचकूला जिला को छोड़कर) को कहा गया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) की घोषणा की है कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना (Scheme) की तर्ज पर इन विद्यालयों में विज्ञान संकाय की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों और छात्राओं को भी निशुल्क यातायात सुविधा (Free Transportation Facility) उपलब्ध करवाई जाए.

अब छात्रों को भी दिया जाएगा लाभ

निदेशालय की ओर से पहले भी सभी डीईओ, डीईईओ, बीईओ व राजकीय विद्यालयों के स्कूल मुखिया/प्रभारी को छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना केवल बालिकाओं को गांव से विद्यालय तक ले जाने व विद्यालय से गांव तक वापिस ले जाने के लिए ही हिदाहते जारी की गई थी. हिदायत की छाया प्रति उपलब्ध करवाकर लिखा गया था कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की तर्ज पर इन संकुल विद्यालयों में विज्ञान संकाय की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों और छात्राओं को गांव से विद्यालय तक ले जाने व विद्यालय से गांव तक वापस ले जाने के लिए निशुल्क यातायात सुविधा (Free Transportation Facility) मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार की जाए. संकुल विद्यालयों में विज्ञान संकाय की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों को लाभ देते हेतु अब छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की तर्ज पर स्कीम में संकुल विद्यालयों में विज्ञान संकाय की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों को लाभ देने हेतु मुख्यमंत्री अनुमोदन प्राप्त किया जाना है.

छात्रों की संख्या के आधार पर वाहन की भेजे डिटेल-Education Department

स्कूलों में विज्ञान संकाय पढ़ रहे विद्यार्थियों को मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा अधिकारियों से ब्यौरा मांगा है कि इसमें छात्र की संख्या के आधार पर कितने वाहन लगाए जाएंगे. अनुमानित राशि भी प्रोफार्मा अनुसार अंकित करनी है. अभिभावक, अध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति स्थानीय स्तर पर जीप, ऑटो, वैन कार, मैक्सी कैब विद्यार्थियों के लिए बुक कर सकते है. यह देखना जरूरी है कि वाहन की बीमा, चालक का वैध लाइसेंस व वाहन पंजीकरण है या नहीं? क्या कहते है डीईओ : जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के लिए जिले में सभी बीईओ को 30 जुलाई को पत्र भेजकर कक्षा 9वीं से 12वीं के बीच विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की संख्या ब्लाक वाइज व स्कूल वाइज मांगी गई है. इस डिटेल को निदेशालय में भेजी जाएगी.

पहले यह था तय किराया

योजना के तहत पहले चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से राशि तय की गई थी. जैसे छह किलोमीटर की दूरी पर एक विद्यार्थी को चार रुपये के हिसाब से 25 दिन के 600 रुपये, आठ किलोमीटर पर 800, 10 किलोमीटर पर 1000, 12 किलोमीटर पर 1200 और 14 किलोमीटर दूरी पर चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से 25 दिन के 1400 रुपये किराया तय किया गया था. Education Department द्वारा इस राशि में इस बार संसोधन होगा या नहीं, यह तय नहीं हुआ है.

Exit mobile version