Corona की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले एक्सपर्ट बोले-इसी महीने शुरू होगी Third Wave

नई दिल्ली : देश में Corona की तीसरी लहर शुरू होने ही वाली है. एक्सपर्टस का कहना है कि Corona की तीसरी लहर इसी महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि ये वही एक्सपर्टस हैं, जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के समय की एकदम सही भविष्यवाणी की थी.

यह रिसर्च IIT हैदराबाद और और कानपुर के मधुकुम्मली विद्यासागर और मनिंदर अग्रवाल ने की है. इस रिसर्च में उन्होंने बताया है कि Corona की तीसरी लहर अगस्त के दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी, जब कोरोना के मरीज लगातार बढ़ने शुरू हो जायेंगे. उनके अनुसार अक्टूबर में इसका पीक आएगा जब रोजाना एक से डेढ़ लाख तक मरीज बढ़ेंगे.

ICMR ने भी अगस्त में ही Third Wave का किया है दावा

आपको बता दें कि इससे पहले ICMR यानी कि इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ( Indian Council Of Medical Research) ने भी अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि Corona की थर्ड वेव अगस्त में ही शुरू होंगी. डॉक्टर समीरन पांडा ने कहा है कि Corona Third Wave अगर आती है तो अगस्त के अंत तक आएगी. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह लहर कितनी देर तक, कब आएगी और कितनी घातक सिद्ध होंगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

दूसरी लहर से कम प्रभावी होगी Third Wave

विशेषज्ञ का कहना है कि तीसरी लहर, दूसरी लहर जितनी ख़तरनाक नहीं होंगी. यानी कि तीसरी लहर में दूसरी लहर जितने मरीज और उस जितनी मौतें नहीं होंगी. Corona की दूसरी लहर जब पीक पर थी तब रोजाना 4 लाख से भी ऊपर केस आने लगे थे. लेकिन तीसरी लहर में ये एक से डेढ़ लाख के करीब ही होंगे. यह राज्यों पर भी निर्भर कर सकता है जैसे केरल और महाराष्ट्र में ज्यादा केस आने की उम्मीद है.

सबसे अच्छा उपाय है वैक्सीनेशन तेजी से होना

यदि थर्ड वेव से बचना है तो इसका उपाय ये है कि सभी हमेशा मास्क लगाए रखें, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करें और पब्लिक गेदरिंग से बचें. लेकिन सबसे बढ़िया उपाय होगा जब काफी मात्रा में लोग वैक्सीनेटेड हो जायेंगे. इसलिए वैक्सीनेशन (Vaccination)  अभियान को तेज गति देनी होंगी, ताकि तीसरी लहर ज्यादा ख़तरनाक ना हो.

भारत में अब तक कोरोना से 4.24 लाख मौतें

एक ताज़ा रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में सोमवार को पिछले 24 घंटे में 40,134 नये केस आये और 422 लोगों की मौत हो गई. देश में कुल 3.16 करोड़ लोगों को इसका संक्रमण हो चुका है और कुल 4.24 लाख लोगों की तो Corona जान भी ले चुका है. राहत की बात ये है कि ठीक होने की दर 97.35 है.

देश में अब तक लग चुके है 46 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज़

देश में अब तक लगभग 46 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर तक बड़ी आबादी को वैक्सीनेटेड कर दिया जाये. कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और केरल समेत 10 राज्यों में अपनी टीम भेजी है जो वायरस को रोकने के लिए काम कर रही है. गौरतलब है कि देश में लगातार 36 दिनों से 50 हज़ार से भी काम कोरोना के मामले आ रहे हैं.

Exit mobile version