College Admission 2022: कालेजों में दाखिले 1 से शुरू होगा आनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फीस में हुआ ये बदलाव

अंबाला,College Admission 2022 : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन (डीजीएचई) द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष (Entry Class) के लिए दाखिला आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

विद्यार्थी 1 अगस्त 2022 से एंट्री क्लास के लिए आनलाइन दाखिला आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले कालेजों को अपना प्रोफाइल, माड्यूल सहित अन्य जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके लिए प्रदेश के सभी कालेजों को डीजीएचई की ओर से लेटर जारी कर दिया गया है। इसी के आधार पर अब कालेजों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हालांकि हरियाणा बोर्ड द्वारा पहले ही इस बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया था, लेकिन सीबीएसई द्वारा लंबे इंतजार के बाद बीते दिनों 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। डिपार्टमेंट आफ हायर एजुकेशन भी इसी इंतजार में था कि सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हो अौर इसके बाद एंट्री क्लास के लिए दाखिला आवेदन का शेड्यूल जारी किया जाए। दूसरी ओर इस बार होगा कि विद्यार्थियों को इस बार नान रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी, जिसे तीन वर्गों में बांटा गया है।

यह है शेड्यूल

– 27 व 28 जुलाई को कालेजों द्वारा अपना प्रोफाइल/माड्यूल पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके तहत कालेज की डिटेल, एडमिशन के नोडल आफिसर, कालेज की बैंक डिटेल, कोर्स, सब्जेक्ट कंबीनेशन , फीस आदि की जानकारी अपलोड करेंगे

– 29 से 30 जुलाई तक कालेजों द्वारा अपलोड किए गए प्रोफाइल/माड्यूल को मुख्यालय द्वारा मंजूर किया जाएगा

– 1 से 8 अगस्त तक विद्यार्थी विभिन्न कालेजों में आनलाइन दाखिला आवेदन कर सकेंगे

– 2 से 9 अगस्त तक आनलाइल दाखिल आवेदन के कागजातों की वेरिफिकेशन होगी

– 12 अगस्त को पहली कटआफ लिस्ट जारी की जाएगी

– 13 से 16 अगस्त तक वे विद्यार्थी, जिनका नाम कटआफ लिस्ट में आएगा, अपनी फीस जमा करवा सकते हैं

– 19 अगस्त को दूसरी कटआफ लिस्ट जारी की जाएगी

– 20 से 23 अगस्त तक दूसरी कटआफ लिस्ट के विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे

– 22 अगस्त से कालेजों में शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा

इस बार विद्यार्थियों से वसूली जाएगी रजिस्ट्रेशन फीस

कालेज की एंट्री क्लास में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों से इस बार रजिस्ट्रेशन फीस वसूली जाएगी, जो नान रिफंडेबल होगी। इसके तहत छात्राओं से 50 रुपये, हरियाणा के रहने वाले एससी विद्यार्थियों से 50 रुपये तथा अन्य विद्यार्थियों से सौ रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी। ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन फीस ली जा रही है। दूसरी ओर कटआफ लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आता है और वे समय पर फीस जमा नहीं करवाते, तो लेट फीस सौ रुपये (ओपन काउंसलिंग के पहले सप्ताह में) ली जाएगी। इसके बाद सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लेट फीस वसूली जाएगी।

Exit mobile version