हरियाणा: 2010 से 2016 तक जमीन रजिस्ट्रियों में घोटाले की जांच के मुख्यमंत्री खट्टर ने दिए आदेश

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र मे प्रश्नकाल के बाद अभय सिंह चौटाला, नीरज शर्मा, बलराज कुंडू और किरण चौधरी ने रजिस्ट्री में घोटाले पर ध्यानार्कषण प्रस्ताव लाया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में गुरुग्राम और करनाला डिवीजन में 30774 रजिस्ट्रीया गलत हुई।

सीएम के गृह जिले में भी एक तहसीलदार पकड़ा गया है। सरकार स्वयं गड़बड़ी करवा रही है।  चौटाला ने कहा कि 2017 से लेकर अब तक 64 हजार रजिस्ट्री में गड़बड़ी है। जांच करवाई गई तो एसीएस ने 150 नायब तहसीलदार और तहसीलदार शामिल थे। अभय ने कहा कि 5 रेवन्यु अधिकारी ,87 रजिस्ट्री क्लर्क , 130 तहसीलदार, 94 नायब तहसीलदार, 176 पटवारी और 34 सब रजिस्ट्रार इन सब में शामिल है। ये पैसे खा रहे हैं सीएम इसकी जांच करवाएं।  

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में जो भी रजिस्ट्री में गड़बड़ी हुई, उसे हमनें पकड़ा, न कि विपक्ष ने। करनाल में तहसीलदार और डीटीपी को भी हमनें ही पकड़वाया है। सीएम ने कहा कि 2010 से लेकर 2016 तक जिन भी तहसीलों में 7 ए नियम की उल्लंघना का काम हुआ, उसकी जांच की जाएगी। सीएम ने कहा कि इसकी इंकवायरी के लिए कमेटी गठित की जाएगी।  

Exit mobile version