मौसम अलर्ट : हरियाणा में सक्रिय मानसून, इन जिलों में आने वाली है बारिश, जानें नाम

हिसार : भारत मौसम विभाग अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 30.07.2021 @शाम 4.45 बजे जारी –अगले तीन घण्टों में रोहतक, झज्जर, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, चरखीदादरी, रेवाडी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूह, हिसार, फतेहाबाद, जींद, कैथल जिलों में व इस के आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

यदि मौसम विभाग का अनुमान सही रहता है तो आगे आने वाले 2 से 3 घंटों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. इस बारे में बताते हुए हिसार स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खिचड़ ने बताया कि मानसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश की तरफ से एनसीआर के जिलों की तरफ बढ़ रही है और यह दक्षिण हरियाणा में तेज बारिश आने वाली है अगले दो-तीन घंटों में तेज हवाओं के साथ और बारिश होने की संभावना बताई जा रही है .

 

Exit mobile version