हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, 25 सवारियां कर रही थी सफर, ट्रक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
नारनौल : हरियाणा के नारनौल में आज एक सरकारी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। जहां हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई है। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हरियाणा रोडवेज की ये बस राजस्थान के जयपुर से हिसार जा रही थी, तभी नारनौल के कावी मोड़ के पास ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज़ रफ्तार ट्रक को बचाने के चलते रोडवेज बस हादसे का शिकार हुई। अच्छी बात ये है कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। इस हादसे में करीब 6 से 7 लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
सुबह करीब 11.30 बजे के करीब नारनौल में यह हादसा हुआ। जहां रोडवेज बस जयपुर से हिसार जा रही थी, तभी नारनौल के कावी गांव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बस सवार यात्रियों के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के चलते यह हादसा हुआ. हादसे के बाद हरियाणा रोडवेज की बस और एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गए।