ब्लांइड मर्डर: मेडिकल संचालक की हत्या की गुत्थी सुलझी: फिल्मी साजिश रचकर हुई थी मेडिकल संचालक की हत्या
यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में तीन दिन पहले मेडिकल संचालक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मेडिकल संचालक की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका हेल्पर है, जिसने अपने घाटे को पूरा करने के लिए बेहद शातिराना ढंग से हत्या कर दी। वहीं हत्या का शक उस पर न हो इसलिए वह हत्या करने से पहले शहर से बाहर चला गया और गुपचुप तरीके से वापस आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू कर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया।

जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आलम मेडिलक संचालक मोहम्मद यूनुस की दुकान पर काम करता था। पूर्व में आलम ने अपनी अपनी पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश की थी। इस मामले में नवाबगंज, बरेली में उसका मुकदमा चल रहा है, जिसकी वजह से व आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी घाटे को पूरा करने के लिए आलम ने यूनुस की हत्या करने की साजिश रची।
शातिराना साजिश की कहानी
घटना के दिन आलम सुबह दस बजे यूनुस से कलियर शरीफ जाने की बात कहकर दुकान से निकल गया। इसके बाद वह ट्रेन से कलियर शरीफ पहुंचा। यहां उसने एक होटल में कमरा लिया और अपना मोबाइल वहीं पर छोड़ दिया। वहां से टैक्सी लेकर वापस यमुनानगर पहुंच कर पांसरा फाटक पर उसने टैक्सी छोड़ दी और दुकान के बाहर गली में खड़ी यूनुस की कार में जाकर बैठ गया, क्योंकि उसके पास कार की दूसरी चाबी थी।
कार में बैठते ही उसने कार के अंदर लगे शीशे को कार की छत की तरफ ऊपर कर दिया। ताकि कार में बैठने पर यूनुस उसे न देख सके। जब यूनुस दुकान बंद कर कार से क्वार्टर पर आ रहा था। तभी रास्ते में थर्मल प्लांट के पास कार में पीछे बैठ मोहम्मद आलम ने सीट बेल्ट से उसका गला दबा दिया। खुद को बचाने के प्रयास में यूनुस ने हैंडब्रेक लगा दिया और छूटकर वह कार से उतरकर भागने लगा। तभी आलम कार से उतरा और उस पर चाकू से वार उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद वह आटो लेकर रेलवे स्टेशन के लिए निकल गया। रास्ते में उसने आटो चालक से मोबाइल लेकर उसी टैक्सी चालक को फोन किया, जिसमें वह रूड़की से आया था और फिर वापस कलियर शरीफ चला गया। हत्या के अगले दिन आरोपी सुबह अस्पताल भी पहुंचा जहां पर यूनुस का पोस्टमार्टम किया जा रहा था ताकि उस पर किसी को शक ना हो। आरोपी आलम यूनुस की हत्या कर उसकी कार व उसके पैसे हड़पना चाहता था, जिससे उसका घाटा पूरा हो सके। उत्तर प्रदेश के नवाबगंज निवासी यूनुस खान बाड़ी माजरा रोड पर शंभू कालोनी में कादरी मेडिकल स्टोर चलाता था।