बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती के शो में भिवानी के पहलवान स्टील मैन बिजेंद्र का हुआ चयन, हौसले से सराबोर बिजेंद्र

भिवानी : मिनी क्यूबा और छोटी काशी के नाम से मशहूर भिवानी के युवा खेलों में ही नहीं हुनर बाजी में भी नित नए रिकार्ड बना रहे हैं। नए रिकार्ड बनाने की फेहरिस्त में भिवानी के स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र ने अपना नाम दर्ज करा लिया है।

दिल्ली में 21 नवंबर को देर रात तक चले आडिशन में इस युवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कलर्स टीवी पर आने वाले बालीवुड की जानी मानी हस्ती मिथुन चक्रवर्ती के कार्यक्रम हुनर बाज देश की शान के लिए चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अगले सप्ताह वह मुंबई जाएंगे और खुद मिथुन चक्रवर्ती के सामने अपना हुनर दिखाएंगे। आडिशन में चयनित होने के बाद उनको इसके लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

मिथुन चक्रवर्ती और करण जोहर के सामने अपना हुनर दिखाने को मिलेगा अवसर

भिवानी के इस स्टील मैन को मुंबई में हुनर बाज देश की शान कलर्स टीवी के कार्यक्रम में बालीवुड की जानी मानी हस्ती मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर के सामने अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के लिए आडिशन में चयनित होने के बाद पहलवान बिजेंद्र हौसले से सराबोर है।

आडिशन में स्टंट के अलावा जाना पहलवान का संघर्ष

पहलवान बिजेंद्र ने बताया की आडिशन के दौरान उन्होंने अपने शरीर पर हथोड़ो की मार खाने के अलावा 40 किलो के युवक को अपने दांतो से उठाकर दौड़ लगाने का स्टंट भी किया इन दोनों ने ही ऑडिशन लेने वालों को बहुत ज्यादा प्रभावित किया। इसके अलावा और भी स्टंट किए गए उनसे जीवन संघर्ष पारिवारिक दशा आदि के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने बताया कि वह बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं और मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते हैं।

बिजेंद्र ने देश को नशा मुक्त बनाने का उठाया है बीड़ा

स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र ने देश को विशेषकर युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए वह शक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रम लगातार करते आ रहे हैं। शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाटा 407, ट्रक और दूसरी गाड़ियों को वह आपने एक पैर से कई 100 मीटर तक खींच लेते हैं। 40 किलो के युवा अपने बेटे नक्श को दातों से उठाकर दौड़ तक लगा लेते हैं। इसके अलावा वह अपने शरीर पर 15 सौ से ज्यादा हथौड़े की मार खा चुके हैं। इतना ही नहीं और भी कई हैरतअंगेज करतब वह दिखाते रहते हैं।

दिल्ली में हुए आडिशन में पहलवान बिजेंद्र सिंह के साथ कोच विकास मल्होत्रा, नितेश बाक्सर हथोड़ा मैन, बेटा नक्श आदि उनके साथ रहे। उन्होंने बताया पहलवान बिजेंद्र का ऑडिशन में शानदार प्रदर्शन रहा और अब वे बालीवुड में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। भिवानी की अनेक हस्तियों ने पहलवान की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version