Shatabdi Express में बम की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप; ट्रेन रोक कर की गई जांच

रेवाड़ी : अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) में बम रखने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन (gurugram railway station) पर खंगाला गया। वहीं, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ व जीआरपी (RPF and GRP) की टीम ने डॉग स्क्वायड टीम (dog squad team) के साथ तलाशी अभियान (search operation) चलाया। राहत की बात यह रही कि कहीं कोई बम नहीं मिला।

कंट्रोल रूम में किया फोन

रात करीब 9:30 बजे किसी युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) के नंबर 112 पर फोन करके कहा कि उसने अजमेर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) में बम रख दिया है। कंट्रोल रूम (control room) में जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत ही रेलवे अधिकारियों (railway officials) व आरपीएफ के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

गुरुग्राम स्टेशन पर रोका कर ट्रेन में चला सर्च आपरेशन

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन (Rewari Railway Station) से तब तक शताब्दी एक्सप्रेस निकल चुकी थी। रेलवे के अधिकारियों ने गुरुग्राम स्टेशन पर फोन करके शताब्दी एक्सप्रेस को वहीं पर रुकवाया। डीएसपी मोहम्मद जमाल (DSP Mohammad Jamal) रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की तलाशी ली। यहां पर किसी प्रकार का कोई बम नहीं मिला है।

Exit mobile version