भिवानी के सनसिटी सिनेमा के पास महिला पर बर्फ खोदने वाले सूए से हमला, व्हाट्सएप पर हुई थी गाली-गलौज

भिवानी : भिवानी के सनसिटी सिनेमा के पास एक युवती पर हमला होने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला पर एक युवक द्वारा बर्फ खोदने के सुए से हमला किया गया. इस हमले से में महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिसे भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. बताया जा रहा है कि यह महिला भिवानी के गांव सुई की रहने वाली है और नेशनल लेवल की खिलाड़ी भी है. इस मामले में पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी के गांव सुई की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाम काजल है और वह लॉन्ग जंप में नेशनल लेवल की खिलाड़ी भी है. करनाल में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में वह स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है. फिलहाल वह भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में अपनी बुआ के पास रहती है. महिला खिलाड़ी ने बताया कि शनिवार को एक युवक ने उसके साथ फोन पर गाली गलौज की थी. इस पर महिला ने उस आरोपी युवक को व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर दिया था. जब शनिवार को वह भीम स्टेडियम में अभ्यास के लिए जा रही थी, तब सनसिटी सिनेमा के पास उसे दो युवक मिले जो बाइक पर सवार होकर आये थे. युवकों ने महिला पर बर्फ तोड़ने वाले सुए के साथ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी युवकों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे, जिससे वह उनकी पहचान नहीं कर पाई. लेकिन महिला ने शक आधार पर बताया कि जिस युवक के साथ उसकी गाली गलौज हुई थी यह हमला उसी युवक के द्वारा किया गया है. फिलहाल पुलिस को मामला दर्ज करवा दिया गया है तथा पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Exit mobile version