हरियाणा सरकार ने खोला पिटारा, इन लोगों को मिलेगा बम्पर फायदा, जानें किनको मिला कितना-केबिनेट ने दी मंजूरी

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार समय- समय पर लोगों के कल्याण के लिए सामाजिक योजनाएं चलाती रहती है, जिससे की गरीब और निसहाय लोगों का भला हो सके. इसके लिए सरकार मासिक भत्ता, पेंशन और नागरिकों को वित्तीय सहायता देती है. इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चो को सहायता, किन्नर भत्ता और स्कूल ना जाने वाले बच्चो को दी जाने वाली वित्तीय सहायता शामिल है.

जानिए किसकी कितनी पेंशन बढ़ी 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे विभिन्न भत्तो को बढ़ाने पर मंजूरी दी गई. इनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चो को सहायता, किन्नर भत्ता आदि शामिल है. अब से इन सभी श्रेणी को लोगों को पेंशन 2,250 रूपए प्रति माह से बढाकर 2,500 रूपए दी जाएगी. इसके अलावा निराश्रित बच्चो को दी जाने वाली रकम को 1350 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1600 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया और विद्यालय ना जाने वाले निशक्त बच्चो की वित्तीय सहायता को 1650 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1950 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया.

28.797468476.1322058
Exit mobile version