हरियाणा शिक्षा बोर्ड दसवीं के इन छात्रों को देनी होगी परीक्षा, तभी जाकर कहीं..

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का 11 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया गया. कोरोना संक्रमण के चलते दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था और सरकार द्वारा कहा गया था कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा की अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं कक्षा के रिजल्ट ने विद्यार्थियों को खुश कर दिया. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ 62000 विद्यार्थियों ने 100 फीसद अंक प्राप्त किए हैं. बावजूद इसके शिक्षा बोर्ड की तरफ से कोई भी टॉपर अबकी बार घोषित नहीं किया गया. इसके अलावा इस वर्ष जारी रिजल्ट के आधार पर विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भी नहीं दी जाएगी.

स्कॉलरशिप के लिए देनी होगी परीक्षा

अब क्योंकि सरकार ने बिना परीक्षा के ही विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर दिया है. ऐसे में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया गया है. इसलिए शिक्षा विभाग ने किसी प्रकार की छात्रवृत्ति देने से भी इनकार कर दिया है. लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि जो विद्यार्थी परीक्षा देगा और शीर्ष स्थान पर रहेगा तो उन बच्चों को स्कॉलरशिप अवश्य दी जाएगी. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कँवर पाल गुर्जर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जब भी कोरोना संक्रमण का असर खत्म हो जाएगा तथा परिस्थितियां अनुकूल होंगी उस समय बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जो विद्यार्थी परीक्षा देना चाहेंगे वह परीक्षा दे पाएंगे. परीक्षा में यदि विद्यार्थी पात्र मिलता है तो उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. ऐसे में जो विद्यार्थी स्कालरशिप लेना चाहते हैं तो उन विद्यार्थियों को अवश्य ही परीक्षा देनी होगी.

28.797468476.1322058
Exit mobile version