हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा ओपन का रिजल्ट घोषित, देखें

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा ओपन रिजल्ट को आज घोषित कर दिया गया है, बड़े लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था.बता दें कि इससे पहले नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट 11 जून को घोषित कर दिया गया था. उसके बाद से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि दसवीं कक्षा के ओपन के विद्यार्थियों का रिजल्ट भी जल्दी घोषित कर दिया जाएगा. आज हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा ओपन के रिजल्ट को भी घोषित कर दिया गया है.

 

यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि फ्रेश कैटेगरी के 20,154 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें से 13,700 छात्र और 6,454 छात्राएं थी. दसवीं ओपन का बोर्ड का परिणाम 100% रहा है. जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि 34136 सीटीपी /रिअपीयर मर्सी चांस के छात्रों का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है, जिसमें से 20,607 छात्र और 13,569 छात्राएं शामिल है. उन्होंने बताया कि फ्रेश कैटेगरी के छात्रों के 33% अंक दिखाकर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को घोषित करने को लेकर चेयरमैन ने बताया कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 25 जुलाई से पहले घोषित कर दिया जाएगा.

 

Exit mobile version