हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने आज कही यह बड़ी बात, 134a के दाखिले भी अबकि बार

चंडीगढ़ : हरियाणा में स्कूल खुलने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही है, लेकिन आज शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने इन पर विराम लगाते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आज करनाल में कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिरकत की. समिति की बैठक में पहुंचे कंवरपाल का किसानों ने जबरदस्त विरोध किया, लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें कष्ट निवारण समिति की बैठक तक पहुंचाया गया.

स्कूल खोलने को लेकर कही यह बात 

पत्रकार वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों को खोलना इस समय जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्कूल खोलने की सरकार की मंशा नहीं है. परिस्थितियों के अनुसार ही कोई निर्णय लिया जाएगा. पत्रकार वार्ता में चर्चा के दौरान स्कूल फीस वृद्धि के मामले में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल स्कूलों की फीस वृद्धि से संबंधित सरकार द्वारा नियम तय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि तय मानकों के आधार पर ही अभिभावकों से फीस ली जाएगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एसएससी की अनिवार्यता खत्म किए जाने संबंधित खबरें चली थी. खबरों संबंधित सवाल पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि एसएससी की अनिवार्यता संबंधित फैसला भी जल्द ही ले लिया जाएगा.
 
29.058775776.085601
Exit mobile version