हरियाणा में फिर से बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानें कब तक बढ़ी

चंडीगढ़ : हरियाणा में लॉकडाउन के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था. प्रदेश में 15 जून तक स्कूल की छुट्टियां घोषित कर दी गई थी. क्योंकि लॉकडाउन को 21 जून तक बढ़ाया गया था. ऐसे में यह सोचा जा रहा था कि स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ाई जाएंगी. अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल  गुर्जर ने स्कूलों की छुट्टियों का बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया है.

अब हरियाणा में स्कूलों में 30 जून तक रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. शिक्षा मंत्री  ने आज घोषणा करते हुए बताया कि 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था, लेकिन कोरोना के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक बढ़ा दिया गया था. अब दोबारा से स्कूलों की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है.

29.058775776.085601
Exit mobile version