हरियाणा में जून के महीने की इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, अभी देखें

चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के चलते तमाम शैक्षणिक गतिविधियां रुकी हुई हैं. लगभग पिछले 1 साल से स्कूल और कॉलेज भी बंद है. क्योंकि अब करो ना संक्रमण का असर भी धीरे-धीरे कम होने को आया है ऐसे में सभी विद्यार्थी, शिक्षक गण और अभिभावक भी स्कूल खुलने के इंतजार में हैं. अप्रैल महीने में अपने चरम पर पहुंचने के बाद, मई के शुरुआती दिनों में तांडव मचाने के बाद कोरोना महामारी ने अब धीरे-धीरे अपना असर कम कर दिया है. स्कूल खोलने को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल खुलने से संबंधित फाइल शिक्षा मंत्री के पास पहुंच गई है. विभाग की तरफ से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की सिफारिश की गई है. जिसके तहत 1 जुलाई से छठी से आठवीं  तक के स्कूल खोलने की मंशा जाहिर की गई है. सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग  9वीं से 12वीं स्कूल खोलने की तैयारी में है. इसके लिए 21 जून की तारीख सुझाई गई है.

अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने अभी रोस्टर सिस्टम और ऑनलाइन पढ़ाई की सिफारिश भेजी है. इस बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ही करेंगे.

28.797468476.1322058
Exit mobile version