सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए दोबारा दिया गया यह मौका, जानें अभी

भिवानी : हिसार मिलट्री स्टेशन में आयोजित सेना भर्ती के दौरान जिन युवाओं का मेडिकल रिव्यु कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब उन युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. 

बता दें कि जिला भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी के नौजवानों के लिए हिसार में सेना भर्ती का आयोजन किया गया था. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते इनका मेडिकल रिव्यु स्थगित कर दिया गया था. अब इन युवाओं का मेडिकल रिव्यू 19 जून से दोबारा शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए सैनिक अस्पताल हिसार और सैनिक अस्पताल जयपुर को चुना गया है.

यह रहेगा मेडिकल शेड्यूल

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी युवाओं को निर्धारित तिथि अनुसार मेडिकल रिव्यू पर पहुंचना होगा. कार्यालय द्वारा कहा गया कि युवाओं को सुबह 6:00 बजे बताए गए अस्पताल पर पहुंचना होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून को सैनिक अस्पताल हिसार में आरएमडीएस संख्या 1001 से 1291 तक के उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. 21 जून को 1297 से 1613, 22 को 1617 से 1863, 23 जून को 1866 से 2099, 24 जून को 2101 से 2321 के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. इसके अलावा 25 जून को 2325 से 2517 और 26 जून को 2523 से 2690 तक की संख्या के युवाओं को मेडिकल रिव्यु के लिए बुलाया जाएगा.

सैनिक स्कूल जयपुर के लिए भी मेडिकल रिव्यु का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसके अनुसार 28 जून को आरएमडीएस संख्या 1058 से 2767 तक के युवाओं को बुलाया गया है.

Exit mobile version