सीबीएससी का दसवीं का परिणाम आ सकता है 12वीं के परिणाम से पहले

नई दिल्ली : सीबीएससी का दसवीं का परिणाम अब 12वीं के परिणामों से पहले आ सकता है. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है कि दसवीं का रिजल्ट सभी जोन का एक साथ ही निकाला जाएगा या सभी जोन का अलग-अलग दिन निकाला जायेगा. आपको बता दें कि पहले बोर्ड की योजना 20 जून को रिजल्ट जारी करने की थी. लेकिन स्कूल को रिजल्ट तैयार करने में दिक्कते आ रही थी और साथ ही कोरोना महामारी के लगातार बढ़ने के  कारण भी बोर्ड ने इसकी अवधि बढ़ा दी.

फिलहाल बोर्ड ने स्कूलों को दसवीं का रिजल्ट तैयारी करने के लिए व उनके अंक अपलोड करने के लिए 30 जून तक का समय दिया है जिसमे स्कूलों को मिड टर्म, प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट के मार्क्स जोड़ने है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते अप्रैल में दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षा के मार्क्स देने के लिए एक फार्मूला तैयार किया. जिसमे प्रत्येक विषय में 20 मार्क्स आंतरिक मूल्यांकन के होंगे और बाकी बचे 80 अंक मिड टर्म, प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट के होंगे. जिसमे से 10 मार्क्स यूनिट टेस्ट के, 30 मिड टर्म के और 40 मार्क्स प्री बोर्ड से लिए जायेंगे.

29.058775776.085601
Exit mobile version