सालों से रखा रिकॉर्ड हुआ खाक, बची सिर्फ 2 फ़ाइले-जानबूझ के लगाई आग-आशंका

झज्जर : बीते रविवार को छुट्टि वाले दिन अचानक झज्जर के लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया, जिन्होनें आग को शांत किया. लेकिन आग बुझाने तक सारे रिकार्ड्स जलकर राख़ हो चुके थे. रिकार्ड्स के नाम पर केवल 2 फ़ाइले बची हुई थी.आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एसडीएम शिखा और सीटीएम विश्वजीत भारती पहुंचे. 

जानबूझ कर लगाई गई है आग 

इसके बाद ही तुरंत एसडीएम शिखा व सीटीएम विश्वजीत भारती ने विजय कुमार और अन्य कर्मचारियों को बुलाकर उन्हे घटना की जांच करने के आदेश दिए. विजय कुमार व वहाँ के अन्य कर्मचारियों ने ये आग जान बूझकर किसी व्यक्ति द्वारा लगाए जाने का शक जताया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी ने जान बूझकर रिकार्ड्स को मिटाने के लिए ये सब किया हो.इसके बाद घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई. बिजली विभाग को भी बुलाया गया लेकिन उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना से इंकार किया. फिलहाल पुलिस ने इस घटना की एफआईआर लिख ली है और कार्यवाही भी की जा रही है. जल्द ही  पता चल जाएगा कि ये सब कैसे हुआ और इसके पीछे कौन था.
29.058775776.085601
Exit mobile version