महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के छात्रों की मांग- जल्द से जल्द निकाले जाएं रिअपीयर के फॉर्म

रोहतक : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के विद्यार्थियों की मांगों को लेकर छात्र नेता दीपक धनखड़ एवं अन्य छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया है. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता दीपक धनखड़ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि एमडीयू के यूजी और पीजी फाइनल ईयर में पढ़ने वाले जिन विद्यार्थियों का अभी रिजल्ट आया है या आने वाला है, उन सभी विद्यार्थियों को रिअपीयर के फॉर्म अप्लाई करने का मौका दिया जाए. छात्र नेता दीपक धनखड़ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे विद्यार्थियों के रीअपीयर के फॉर्म बिना अतिरिक्त शुल्क के जल्द से जल्द निकाले जाएं.

किसी विद्यार्थी का न हो साल खराब

छात्र नेता दीपक धनखड़ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए रिअपीयर के फॉर्म निकाले जाएं ताकि जुलाई-अगस्त में होने वाली परीक्षाओं के दौरान ऐसे विद्यार्थी भी अपनी परीक्षा दे सकें. दीपक धनखड़ ने बताया कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इस मांग को मान लिया जाता है तो अनेकों विद्यार्थियों का साल खराब होने से बचाया जा सकेगा. छात्र नेता ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को रिअपीयर के फॉर्म बिना अतिरिक्त शुल्क के निकाले जाने चाहिए, क्योंकि कोरोना काल के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में यदि विद्यार्थियों को जल्द से जल्द परीक्षा देने का मौका दिया जाता है तो उनका साल खराब होने से बचाया जा सकेगा.

29.058775776.085601
Exit mobile version