भिवानी में 8 जून को गर्मी ने तोड़ा पिछले 2 साल का रिकॉर्ड, अब इस दिन बदलेगा मौसम, जानें

भिवानी : जून के बीते एक हफ्ते के बाद गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आपको बता दे कि 8 जून का दिन पिछले दो सालो से 1.2 डिग्री  ज्यादा गर्म रहा. 

इसके साथ  ही 8 जून का उच्चतम तापमान 42.3 डिग्री रहा. वही अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो वह तापमान 27.3 डिग्री रहा, जिससे लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पायी. बता दे कि मंगलवार यानी की 8 जून के दिन लू की हवाओ की रफ़्तार 13 किलोमीटर प्रतिघण्टा थी. मौसम विभाग के अनुसार मई का तापमान पिछले साल के तापमान के ही अनुसार था, लेकिन 8 जून के दिन तापमान ने अचानक छलांग मार दी.

इस दिन से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो 11 जून तक मौसम में इसी प्रकार की गर्मी बनी रहेगी, लेकिन 12 जून को मौसम करवट ले सकता है. यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहा तो 12 जून से भिवानी वासियों को झूलसाती गर्मी से राहत जरूर मिल जाएगी. 

किसानो के लिए मौसम से जुडी महत्वपूर्ण सलाह 

  • मौसम गर्म होने के कारण फलों, सब्जियों, व फलदार पौधों की सिंचाई करें.
  • पिछले कई दिनों से फसलों में  कीटो की मात्र बढ़ गई है इसलिए इसे कम करने के लिए फसल में कीटनाशक स्प्रे करें.
  • फसलों में निराई-गुडाई कर नमी को संचित करें.

 

Exit mobile version