भिवानी में एक और ठगी, सिविल हस्पताल में काम करने वाले से ठगे 30,300

भिवानी : कोरोना महामारी के दौरान बैंकिंग से रिलेटेड ऑनलाइन और फाइनेंसियल फ़्रॉडस बहुत अधिक बढ़ गए है. इसलिए आप भी इसका ध्यान रखे कि आपसे कोई भी ऐसी भूल ना हो जिससे की आपके पैसे भी उड़ जाये.

दरअसल भिवानी के गांव मंढाणा के रहने वाले अनिल कुमार का भिवानी शाखा के एचडीएफसी बैंक में अकाउंट था. लेकिन उनके 30300 रूपए किसी ने नकली एटीएम कार्ड बनाकर के केवल 2 दिन में निकल लिए.

अनिल का कहना है कि ना तो उन्होंने अपना एटीएम कार्ड किसी को दिया और ना ही कोई ओटीपी किसी को बताया फिर भी 12 जून को उनके खाते से एक बार 20 हज़ार और एक बार 5 हज़ार की रकम निकाल ली गई. ठीक वैसे ही अगले दिन भी एक बार 5200 और एक बार 100 रूपए निकाले गए. उनके कुल 30300 रूपए निकाल लिए गए.फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी हुई है.

Exit mobile version