1 जुलाई से बदलेंगे आप के जीवन से जुड़े हुए ये 8 नियम, जान लें तो बच जाएंगे परेशानियों से

डेस्क : जी हाँ, अगले महिने की 1 तारीख से आपके बैंक यां आपके द्वारा चुकाये जाने वाले टैक्स में कई महत्वपूर्ण नियम सरकार ने बदल दिए है व कई नये नियमो को भी लाया गया है. ये नियम आपके जीवन को सीधी तरह से प्रभावित करेंगे. क्योंकि ये नियम बैंक और टैक्स से जुड़े है और आजकल की दुनिया में बैंक और टैक्स से कौन नहीं जुडा हुआ. इसलिए आपका इन नियमो को अभी जान लेना जरूरी है ताकि बाद में इन नियमो को लेकर आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. आपको बता दें कि ये नियम पूरे देश में 1 जुलाई से लागू किये जाएंगे.

एलपीजी सिलिंडर के दाम में होगा बदलाव

हर महिने एल पी सिलेंडर के दाम तय किये जाते है. इस महिने भी उम्मीद है कि एलपीजी सिलिंडर के दाम में कुछ बढ़ोतरी ही की जाएगी हालांकि कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसकी जानकारी 1 जुलाई को ही मिलेगी.

एसबीआई बैंक के ग्राहक अब एक महिने में 4 बार ही पैसे निकल पाएंगे

एसबीआई में अब एक महिने में कोई भी ग्राहक एटीएम व बैंक को मिलाकर केवल 4 बार ही पैसे निकल पाएंगे. अगर वे इससे अधिक बार पैसे निकालते हैं, तो उन्हे इसके लिए 15 रूपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे. यह नियम भी 1 जुलाई से शुरू होगा.

सेविंग अकाउंट वालो को अब चेकबुक के लिए पैसे देने होंगे

अब से सेविंग बैंक अकाउंट वालो को फ्री में चेकबुक नहीं मिलगी. अगर वे 10 पन्नों वाली चेकबुक लेते हैं तो उन्हे 40 रूपए और जीएसटी देनी होंगी. ऐसे ही यदि वे 25 पन्नों वाली चेकबुक लेते हैं तो उन्हे 75 रूपए और जीएसटी देनी होंगी. अगर कोई इमरजेंसी में चेकबुक लेना चाहता है तो उसे 50 रूपए और जीएसटी देनी होंगी. हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये नियम पहले जैसे ही रहेंगे.

अगले महीने देना होगा ज्यादा टीडीएस 

अगर आपने बीते दो वर्ष में इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल नहीं की है तो अगले महिने आपको ज्यादा टीडीएस देना होगा. हालांकि ये नियम केवल उनके लिए है जिनकी सालाना टीडीएस 50 हजार रूपए से अधिक की है. आपको बता दें की पहले 2021 में इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की तारीख 31 जुलाई तक की थी. लेकिन अब इसे बढाकर 30 सितम्बर तक कर दिया गया है.

हीरो कंपनी के मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम में  होगा इजाफा

कंपनी ने इसका ऐलान कर दिया है कि वाहनों की कीमत 3 हजार रूपए तक बढ़ा दी जाएगी. आपको बता दें कि कंपनी मार्च में भी 2,500 रूपए तक की बढ़ोतरी कर चुकी है.

चलायी जाएंगी 7 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन 

जब से कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे भी नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इस बार भी इन ट्रेनों को चलाया गया है. 1 जुलाई से ट्रेन नंबर 02009/02010,02933/02934,09013/09014,09043/09044,09293/09294,02908/02907, और 09241/09242 चलायी जाएंगी.

सिंडिकेट बैंक के सभी ब्रांचो के आईएफएससी कोड में होगा बदलाव 

1 जुलाई से सिंडिकेट बैंक के सभी ब्रांचो के आईएफएससी कोड में बदलाव किया जायेगा. केनरा बैंक द्वारा संचालित सिंडिकेट बैंक ने घोषणा की है कि अब बैंक का आईएफएससी कोड बदल जायेगा. सभी ग्राहक अपने बैंक का आईएफएससी कोड पता कर लें, ताकि भविष्य में उन्हे कोई परेशानी ना हो.

आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के ग्राहकों को बदलवाना होगा चेकबुक 

1 अप्रैल को आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में हुआ था, जिसके बाद इनका आईएफएससी कोड भी बदल गया था. अब इनको बैंको के चेकबुक भी नये लेने होंगे, जिसके लिए बैंक ने 30 जून तक का समय दिया है. पुराने चेकबुक अमान्य हो जाएंगे.
29.058775776.085601
Exit mobile version