पानी चोरी पकडे जाने पर लगेगा 21 हज़ार का जुर्माना

बवानी खेड़ा : किरावड़ तथा बोहल गांव सहित दो गांवों की पंचायत हुई जिसमें सीपर माइनर पर नहर पानी चोरी को लेकर चर्चा की गई. गांव किरावड़ की पंचायत ने पानी चोरी को लेकर चिंता व्यक्त की. आयोजित बैठक में किरावड़ के किसानों के साथ मारपीट की निंदा भी की गई है. 

                                Refrence Photo

बता दें कि शुक्रवार को किरावड़ के किसानों के साथ मारपीट की गई थी जिसके बारे में किसानों के द्वारा पंचायत में निंदा की गई. पंचायत में मांग की गई कि जिन किसानों के साथ मारपीट की गई उन आरोपियों को माफी मांगनी चाहिए तथा भविष्य में पानी चोरी को लेकर सख्त कदम उठाए जाने की बात कही गई.

बोहल की सामान्य चौपाल में हुई पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि पानी चोरी करने वाले किसानों पर 21 हज़ार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा. पंचायत में किरावड़ की तरफ से राहुल तंवर, संजय श्योराण, हरीश मेहता, राजमल पंच, राजेंद्र वर्मा आदि शामिल थे. इसके अलावा बोहल से जसवंत नेहरा, बारू सिंह भी इस पंचायत में शामिल हुए.

28.797468476.1322058
Exit mobile version