जिन विद्यार्थियों के पास नहीं है स्मार्टफोन उनके लिए शिक्षा विभाग ने शुरू किया ई-विद्यालय कांसेप्ट, जानें

भिवानी : स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है. अब शिक्षा विभाग शिक्षण को प्रभावी और सुगम बनाने के लिए ई-विद्यालय योजना लांच कर दी है.

क्या है यह योजना

शिक्षा विभाग द्वारा ई-विद्यालय योजना लागू होने से अब सक्षम ऐप के माध्यम से विद्यार्थी अपने डाउट शिक्षकों तक पहुंचा सकेंगे. इसके साथ ही अपने डाउट्स को क्लियर भी कर सकेंगे.

बिना स्मार्टफोन वाले बच्चों के लिए की गई व्यवस्था

शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस ई-विद्यालय योजना के तहत ऐसे बच्चों को भी शिक्षित बनाए जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे, जिनके पास कोई भी स्मार्टफोन नहीं है. इसीलिए शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन तरीके से शिक्षण को सुगम बनाने के लिए ई-विद्यालय कांसेप्ट चुना गया है.

तीन स्तरों पर होगी व्यवस्था

इस व्यवस्था को तीन चरणों में बांटा गया है.

ऐप के माध्यम से छात्र करेंगे अपने डाउट क्लियर

इस विषय में बताते हुए राम अवतार शर्मा डीईओ ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए ई-विद्यालय का कॉन्सेप्ट लागू कर दिया गया है. इसके तहत अब विद्यार्थी सक्षम ऐप के माध्यम से अपने डाउट्स का समाधान संबंधित शिक्षकों से करवा सकेंगे. 

Exit mobile version