कुदरत का करिश्मा, चार आंखें और तो मुंह वाले बछड़े ने जब लिया जन्म, लोगों ने दबा ली दांतो तले उंगलियां

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश का एक जिला चंदौली जो कि आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यहां पर एक गांव में रहने वाले अरविंद यादव के घर कुदरत का गजब करिश्मा देखने को मिल रहा है. अरविंद के पास एक गाय है जिसने एक बछड़े को जन्म दिया. जिसके चार आंखें और दो मुंह हैं. अरविंद यादव के परिवार वालों के साथ साथ यहां के आस पड़ोस के जो लोग हैं वह भी बछड़े को देवी अवतार बता रहे हैं और बछड़े को देखकर हैरान हैं इस दृश्य को देखने के लिए आसपास से भी गांव में भीड़ उमड़ रही है.

क्या कहना है डॉक्टरों का

चंदौली जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश पांडे जिनका कहना है कि यह कोई दैवीय चमत्कार नहीं है. उन्होंने कहा कि गर्भ में भ्रूण के विकसित होने के दौरान कोशिकाओं के विभाजन के दौरान कभी-कभी कोशिकाओं का अतिरिक्त विकास होने के कारण ऐसा हो जाता है. उनके अनुसार कोशिकाओं के इस असाधारण विकास को पॉली सिफेली का नाम दिया जाता है, जिसके कारण दो सिर बन जाते हैं. अब इसे कुछ भी कहा जाए-चमत्कार या विज्ञान. देखने में यह सचमुच कुदरत का एक अद्भुत करिश्मा दिखाई पड़ता है. यहां पर पहुंचने वाली भीड़ इसे दैवीय चमत्कार मान रही है. दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके कारण उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला आजकल चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

Exit mobile version