तीसरी लहर है खतरनाक, अभी तक लगे सिर्फ 33 फीसद को ही इंजेक्शन,100 फीसद में लगेंगे 10 महीने और

चंडीगढ़ : जैसे-जैसे वक़्त बीत रहा है तीसरी लहर का खतरा नजदीक आता जा रहा है. जहाँ एक ओर सरकार सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था क़ो ठीक करने पर जोर दे रही है दूसरी ओर वैक्सीन के जरिये तीसरी लहर क़ी डरावनी स्थिति क़ो काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है. परन्तु इन सबके बीच आंकड़े बता रहे है कि 4 महीने से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अभी तक केवल 33% जनसंख्या क़ो ही वैक्सीन लग पाया है. अगर इसके अनुसार देखें तो बाकि जनसंख्या क़ो वैक्सीन लगने में 10 महीने का समय लग सकता है.

क्या कहते हैं आँकड़े , देखें 

मौजूदा हालत क़ो देखते हुए यह कहना काफी मुश्किल है कि तीसरी लहर में सब ठीक रहेगा. अभी फिलहाल तीसरी लहर बच्चों के लिए मुश्किल बताई जा रही है. पर अभी तक बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. सरकारी आंकड़ों की माने तो जिले में कुल 13 लाख लोग हैं, जिनमे से 18 से अधिक आयु वाले 8 लाख 53 हज़ार हैं. अभी तक 18 से अधिक आयु वालो में 2,95,500 क़ो वैक्सीन लग गयी है, जिसमे से 2,56,183 क़ो पहली डोज़ ओर 39,317 लोगो क़ो दूसरी डोज़ भी लग गयी है. मुश्किल ये है कि दूसरी डोज़ लगवाने के पश्चात् 72% ठीक रहने के चांस हैं, जबकि दोनों डोज़ लगाई जाने वाली जनसंख्या अभी भी बहुत कम है.
जिले में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स ओर फ्रंट लाइन वर्कर्स क़ो वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इनकी संख्या जिले में 2000 बताई जा रही थी, परन्तु इसमें से केवल 1440 लोगो क़ो पहली और  435 लोगो क़ो अभी तक दूसरी डोज़ लगी है, जो अभी भी बहुत कम है. इसका तेजी से बढ़ना बहुत जरुरी है. नहीं तो तीसरी लहर से जूझना मुश्किल हो सकता है.

दिसंबर के अंत तक लगेगी सभी को वैक्सीन 

प्रशासन का कहना है कि वैक्सीन की उपलब्धता ना होने के कारण शुरुआत में युवाओ क़ो स्लॉट मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. साथ ही अफवाह के कारण बहुत से लोग वैक्सीन की गुणवत्ता पर शक करने लगे और समय पर वैक्सीन नही लगवाई, परन्तु अब जगह-जगह कैंप लगाकर लोगो क़ो जागरूक किया जा रहा है और इसलिए लोगो का वैक्सीन के प्रति रुझाव अब बढ़ रहा है. वैक्सीन के नोडल अधिकारी ने बताया कि जल्द ही जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाए जायेगे और यह आंकड़े तेजी से बढ़ेंगे. उनका कहना है कि दिसम्बर के अंत तक सभी क़ो वैक्सीन लगा दी जाएगी.
29.058775776.085601
Exit mobile version