10 लाख में से 4 लाख 52 हज़ार को ही लग पाया टीका, इस रफ़्तार से तों 6 साल लगेंगे सभी को टिका लगने में

भिवानी : जिले में 18 वर्ष से अधिक के लगभग 10 लाख लोग हैं. लेकिन अब तक विभाग केवल 4,52,644 को ही वैक्सीनेटेड कर पाया है और इनमें से भी दोनों डोज़ केवल 89467 लोगों को ही दी गई है. ऐसे में अगर इसी रफ़्तार से टीकाकरण अभियान चला तों सभी लोगों को वैक्सीनेटेड करने में 6 साल से भी अधिक का समय लगेगा और केवल 1 डोज़ पूरी जनसंख्या को लगाने में ही 2 साल का समय लग जायेगा.

जिले में 15 फ़रवरी से टीकाकरण शुरू किया था जिसमें सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना वारियर्स को टिकाकृत किया गया. उसके बाद बुजुर्गो और फिर 45 से अधिक उम्र वाले लोगो को टिकाकृत किया गया और उसके बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टिकाकृत किया जा रहा है.

इस कारण से टारगेट तक नहीं पहुँच पा रहा विभाग

वैक्सीन की कमी से यह अभियान धीमा पड़ गया है. लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकिचा रहे है. अभी तक भी 15% हेल्थ वर्कर्स और 20% फ्रंटलाइन वर्कर्स से वैक्सीन नहीं लगवाई है. पांच जुलाई तक 57% लोगों को वैक्सीन लगाने का टास्क भी विभाग पूरा नहीं कर पाया था.

आपको बता दें की 5 अगस्त तक जिले मे 8,52,900 लाेगाें काे वैक्सीन लगा देने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अब तक केवल 4,52,644 लोग ही अभी तक वैक्सीनेटिड हो पाए हैं. जो अभी भी लक्ष्य से काफी दूर है. इसमें से भी 3,63,177 लाेगाें काे पहली डोज़ ही लगी है और 89,467 लाेगाें काे ही दाेनाें डाेज दी गई है. इसके अनुसार अगर देखे तो 5 अगस्त तक भी दिए गये लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है और केवल वैक्सीन के केवल 43 प्रतिशत लक्ष्य काे ही हासिल किया है जबकि 57 प्रतिशत अभी भी दूर दिख रहा है.

प्रति माह इस तरह दी जा रही है वैक्सीन

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 7 महीने में 3,63,177 लाेगाें काे वैक्सीन की पहली डाेज दी जा चुकी है और लगभग हर महीने मे 51,882 वैक्सीन लेने आये लोगों काे वैक्सीन दी जा रही है. वही दूसरी डोज़ 89,467 लाेगाें को पिछले 7 महीने मे लगाई जा चुकी है और हर महीने लगभग पूरे जिले में 12,781 लाेगाें काे ही दाेनाें डाेज दे दी जाती है. अगर इसी गति से वैक्सीन लगाई जाएगी तो वैक्सीन लगाने के इस पूरे अभियान को पूरा करने मे 6 साल से भी ज्यादा का समय लगेगा और लगभग दाे साल में सभी लोगों को लगभग पहली ही डाेज दी जा सकेगी. जिले में काेवैक्सीन का स्टाक 5,850 व काेविशील्ड का स्टाक केवल 10 है.

नोडल अधिकारी आशीष सांगवान का कहना है कि जितनी वैक्सीन आ रही उन सभी को लगाया जा रहा है जगह जगह कैंप लगाकर भी वैक्सीनेशन किया गया है परन्तु वैक्सीन की कमी के कारण लक्ष्य को प्राप्त करने मे दिक्कत आ रही है.

Exit mobile version