यू-ट्यूबर ने मानसिक रूप से बीमार महिला का वीडियो बना कर किया वायरल, बेटा बोला-सब नफरत की नज़र से देख रहें मुझे

नरवाना ( जींद ) : कस्बे के एक यू ट्यूबर ने मानसिक रूप से परेशान कस्बे की धर्मसिंह कालोनी निवासी एक महिला का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया चैनल पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो में महिला के छोटे बेटे पर आरोप लगाए गए कि वह अपनी मां के साथ मारपीट करता है और उसे एक कमरे में बंद रखता है।

अब धर्मसिंह निवासी मक्खन ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर सोशल मीडिया पर उसकी व उसकी मां की वीडियो वायरल करने वाले युवक पर आरोप लगाए हैं कि उसने वीडियो को गलत तरीके से दिखाकर सोशल मीडिया पर उसे बदनाम किया है।

जिस कारण अब वह मानसिक रूप से भी परेशान है। मक्खन ने कहा कि उसकी मां पिछले डेढ़ साल से मानसिक रूप से परेशान है। जिसकी जानकारी उनके पूरे परिवार व रिश्तेदारों को है। उसकी मां कोई अप्रिय घटना का शिकार ना हो इसीलिए वह उसे घर में रखते हैं लेकिन जिस युवक ने इस मामले का वीडियो बनाया, उसने अपनी वीडियो का प्रचार बढ़ाने के लिए एक मां पर बेटे का अत्याचार दिखाकर मां व बेटे के रिश्ते को चोट पहुंचाई है। मक्खन ने कहा कि इस मामले को लेकर 17 मार्च को पुलिस भी उसके घर आई थी पुलिस ने जांच की तो पाया कि उसकी मां मानसिक रूप से परेशान है।

इसलिए इस मामले में कार्यवाही भी पुलिस द्वारा नहीं की गई। लेकिन वीडियो बनाने वाले युवक ने कई अलग-अलग भागों में हम दोनों मां-बेटे की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इस तरह प्रस्तुत की कि अब कोई व्यक्ति मुझे काम भी नहीं दे रहा। मक्खन ने कहा कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है, लेकिन उसकी वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी लोग उससे घृणा की नजर से देख रहे हैं। पुलिस प्रशासन से गुहार है कि वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

एसएचओ बोले – नहीं आई शिकायत

शहर थाना प्रभारी धर्मबीर ने कहा कि इस प्रकार के मामले की कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। अगर शिकायत आई तो उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिकायतकर्ता मक्खन ने कहा कि वह 20 मार्च को शहर थाना के मुंशी को अपनी शिकायत देकर आया था। पुलिस जानबूझ कर मामला दबा रही है। गौरतलब है कि वीडियाे वायरल होने के बाद मक्खन ने आत्महत्या करने की बात कही थी तो पुलिस के अधिकारियों द्वारा उसे समझाया गया था।

एसएचओ को शिकायत न मिलने की जानकारी के बाद मक्खन सोमवार को दोबारा थाने में पहुंचा और मुंशी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों से शिकायत बारे पूछा तो कर्मचारियों ने मक्खन की शिकायत को ढूंढा और कहा कि खो गई थी। अब मिल गई है, तू जा कार्रवाई हो जाएगी।

शिकायत पर होगी कार्रवाई : एएसपी

एएसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि अगर मक्खन ने शिकायत दी है तो उसकी जांच करके कार्रवाई भी होगी। शिकायत देने के बाद शहर थाना के पुलिस अधिकारी शिकायत नहीं आने की बात कह रहे हैं तो उसे बारे थाना अधिकारी से पूछा जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियाे की जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।

Exit mobile version