सरकारी स्कूल में युवक ने लगाया फंदा: सुसाइड नोट और वीडियो भी छोड़ा,जानें क्या था कारण

जींद : हरियाणा में जींद (jind) जिले के नंदगढ़ (nandgarh) गांव के सरकारी स्कूल (government school) में रविवार को छुट्‌टी वाले दिन 21 साल के एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड (suicide) कर लिया। मरने वाले की पहचान अंकित (ankit) के रूप में हुई जो नंदगढ़ गांव का ही रहने वाला है। अंकित ने अवैध संबंधों को लेकर की जा रही ब्लैकमेलिंग (blackmailing) से दुखी होकर आत्महत्या की।

डीएसपी धर्मबीर खर्ब, जुलाना थाने के इंचार्ज समरजीत फॉरेंसिक टीम (forensic team) के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस को अंकित की जेेब से सुसाइड नोट (suicide note) और एक वीडियो (video) मिला जिसमें उसने अवैध संबंधों का जिक्र करते हुए दी जा रही धमकियों की बात लिखी है।

पुलिस ने सुसाइड नोट का आधार बनाकर अंकित के पिता की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया। अंकित का शव रविवार सुबह गांव के सरकारी स्कूल में पेड़ से लटका देखा गया। फंदा बनाने के लिए बिजली की तारों का इस्तेमाल किया गया। युवक के फंदे पर लटके होने की सूचना पाकर डीएसपी (DSP) के नेतृत्व में पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और बॉडी को अस्पताल (hospital) पहुंचाया। पुलिस ने अंकित की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया। उसके मोबाइल (mobile) से एक वीडियो (video) भी मिला।

इस वीडियो में अंकित ने सुसाइड नोट पढ़ते हुए पांच लोगों को अपनी खुदकुशी के लिए जिम्मेदार (responsible) ठहराया। अंकित के परिवार ने इन पांचों के अलावा 3 और लाेगों पर भी आरोप लगाए। जुलाना पुलिस ने सुसाइड नोट और वीडियो को आधार मानकर अंकित के पिता बलराज (balraj) की शिकायत पर गांव में ही रहने वाले राकेश, उसकी पत्नी टीना, पिता रामनिवास, मां सतोष, टीना की बहन पूजा, उसके भाई राजेश, गौतम व नीलम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया।

पोस्टमार्टम के दौरान अंकित के परिवार से बातचीत करते जुलाना थाना के इंचार्ज समरजीत।

महिला से अवैध संबंध, अब उसका परिवार मांग रहा रकम

मरने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अंकित ने बताया कि वह गांव के ही राकेश के पास डीजे पर काम करता है। राकेश की शादी एक साल पहले दिल्ली निवासी टीना से हुई। लगभग छह माह पहले उसके टीना के साथ अवैध संबंध हो गए। एक महीने पहले राकेश से अनबन होने पर टीना मायके चली गई। वहां से टीना उससे पैसों की डिमांड करने लगी।

शुरू में उसने घर में चोरी करके टीना को रुपए भेजे मगर समय के साथ टीना की डिमांड बढ़ती चली गई। जब उसने रुपए देने से मना कर दिया तो टीना आैर उसके परिवार ने उसके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी। वह टीना और उसके परिवार की धमकियों से परेशान होकर ही आत्महत्या कर रहा है। उसकी मौत के लिए टीना, उसका भाई राजेश, बहन पूजा, बहनोई गौतम और उसकी पत्नी नीलम जिम्मेदार है।

लपेटे में राकेश व उसका परिवार भी, राकेश के घर बना वीडियो

सुसाइड नोट में अंकित ने टीना और उसके मायकेवालों पर ही ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया मगर अंकित के पिता बलराज ने टीना के पति राकेश के परिवार को भी इस केस में संलिप्त बताया। बलराल के अनुसार, अंकित ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल में जो वीडियो बनाया, वह राकेश के घर में बना।

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कोई दूसरा व्यक्ति भी वहां मौजूद है। बलराज ने बताया कि उनका बेटा अंकित अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी चारों बहनों की शादी हो चुकी है। अंकित कुंवारा था और ज्यादातर राकेश के घर ही रहता था। कुछ दिन पहले राकेश के पिता रामनिवास ने उनसे 40 हजार रुपए देकर अपना बेटा ले जाने को कहा था।

उन्होंने 40 हजार रुपए राकेश के पिता को दे भी दिए मगर अंकित घर नही लौटा। बलराज ने आरोप लगाया कि अंकित के सुसाइड में राकेश, उसके पिता रामनिवास और मां संतोष भी शामिल है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि युवक के सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर फिलहाल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे जांच की जा रही है।

Exit mobile version