पानीपत में युवा व्यवसायी ने Guard को भेजा चाय लेने और उठाया दर्दनाक कदम, परिवार ने किया बड़ा खुलासा 

पानीपत : हरियाणा के पानीपत (panipat) जिले में एक युवा व्यवसायी (buisinessman) ने खौफनाक कदम उठा लिया। न्यू दीवान नगर निवासी व्यवसायी अमन दुबे (23) ने आज सुबह अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने गंगा राम कॉलोनी (Ganga Ram Colony) स्थित जय श्री राम आश्रम (Jai Shri Ram Ashram) के पास जाकर सुसाइड किया। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकदम वहां पहुंचे।

अमन दुबे (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar

जहां उन्होंने खून से लथ-पथ हालत में अमन (aman dubey) को पड़े हुए देखा। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अमन को आनन-फानन में पानीपत सिविल अस्पताल (civil hospital) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि अमन पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान (mentally disturbed) था। शव का पंचनामा (Panchnama) भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस (Old Industrial Police Station) मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

गार्ड को भेजा चाय लेने, फिर दिया घटना का अंजाम
खुद को गोली मारने से पहले एक गार्ड को अमन दुबे ने चाय लेने के लिए भेज दिया था। गार्ड जब लौटकर आया तो उसने देखा कि अमन खून से लथपथ था। सिर पर गोली लगी हुई थी। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (control room) में सूचित किया। इसके साथ ही अमन के परिजनों को बताया। वह यह देखकर सन्न रह गया। जब अमन ने उसे चाय लेने के लिए भेजा था, तब ऐसा नहीं लग रहा था कि वह खुद को ही गोली मार लेंगे।

अमन खुद की सुरक्षा को लेकर इतना सतर्क रहता था कि वह अपने साथ निजी गार्ड (private guard) रखता था। जहां भी जाता था, उसके साथ गार्ड होते। उसके जानने वाले कहते हैं कि उसे अपने साथ सुरक्षा रखना पसंद था। एकाएक उसने खुदकुशी कर ली, यह पता चलने पर उसके जानकार भी हैरान हैं।

Exit mobile version