खौफनाक:पानीपत में बुजुर्ग पर टूटा कहर : सांडों ने सीगों से उठाकर पटक-पटक मार डाला

पानीपत : पानीपत में बेसहारा सांड अब लोगों की जान लेने लगे हैं। शहर से लेकर गांव तक इनकी वजह से हादसे हो रहे हैं। काबड़ी (kabadi) क्षेत्र में इनका आतंक बढ़ गया है। दो सांड आपस में भिड़ गए। इसी बीच, वहां से एक बुजुर्ग निकल रहे थे। सांड उनकी तरफ दौड़ पड़े। सींगों से पटक-पटक कर उन्हें मार डाला। उनके कान व मुंह से खून बह निकला था। उन्हें बचाया नहीं जा सका। मामला काबड़ी गांव का है। इसी एरिया में कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग की सांड की वजह से मौत हो गई थी।

पानीपत में काबड़ी में रामचंद्र (ramchandra) पत्नी के साथ किराये पर रहते थे। मूल रूप से सोनीपत (sonipat) के रहने वाले हैं। बीस वर्ष पहले काबड़ी में आ गए थे। इनकी कोई संतान नहीं है। दोनों पति-पत्नी पेंशन (pension) की राशि से गुजारा करते थे। बुजुर्ग 80 वर्षीय रामचंद्र किसी काम से बाहर निकले थे। बाहर ही सांड आपस में भिड़े हुए थे। एक-दूसरे से इनके सिंग भिड़े हुए थे। रामचंद्र को लगा कि उन्हें कुछ नहीं कहेंगे। तभी सांड दौड़ते हुए उनकी तरफ ही आ गए। उन्हें सिंगों से कुचल दिया।

बचाया नहीं जा सका

आसपास खड़े लोगों ने रामचंद्र को लहूलुहान देखा तो किसी तरह सांडों को वहां से दूर किया। सांडों पर पानी बरसाया गया। रामचंद्र को तुरंत सिविल अस्पताल (civil hospital) लेकर पहुंचे। वहां से उन्हें खानपुर मेडिकल (khanpur medical) रेफर किया गया। हालत अधिक खराब थी। उन्हें एनसी मेडिकल कालेज (NC Medical College) ले जाया गया। पर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Exit mobile version