Weather Alert- देश के इन राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, देखें क्या रहेगा हरियाणा के मौसम का हाल

नई दिल्ली : Weather Alert : देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर (Delhi and NCR) में अभी भी दमघोंटू हवा (stifling air) से लोगों को राहत नहीं मिली है। सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-System of air quality and weather forecasting and research) के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (overall air quality index) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिरकर 368 पर आ गया।

इसके साथ ही गुरुग्राम (gurugram) में ‘बहुत खराब’ एक्यूआई 350 और नोएडा में ‘गंभीर’ श्रेणी में एक्यूआई 463 दर्ज किया गया। इस बीच, देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने शुक्रवार को अगले कुछ घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

पुडुचेरी में शुक्रवार देर रात हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग (weather department) ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश में 26 से 29  नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है।  वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को चेन्नई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और राज्य की राजधानी में सोमवार तक भारी बारिश (Heavy rain) की भविष्यवाणी की है। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय  हिसार
@26.11.2021 मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में आमतौर पर 1 दिसम्बर तक मौसम खुश्क  रहने की संभावना है। इस दौरान  राज्य में हल्की गति से पाश्चिमी व उत्तर पाश्चिमी हवाएँ चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है परन्तु इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने की संभावना है।##$$$$$$#/////////#$$$$$$
डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

पंजाब और हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान पराली जलाने के 219 मामले रिकार्ड किए गए। दिल्ली के पीएम 2.5 में इस धुएं की हिस्सेदारी बुधवार के छह प्रतिशत दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 208 जबकि पीएम 10 का स्तर 306 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

भारतीय समुद्र में अंतिम चक्रवात 2021 के दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान था, अन्यथा इस तरह के बड़े पैमाने पर चक्रवाती विक्षोभ के लिए सौम्य माना जाता था। 24 सितंबर 2021 को, मार्ताबन की खाड़ी (म्यांमार) से एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की उत्तरी खाड़ी में प्रवेश कर गया जो 25 सितंबर को गुलाब नामक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया था। इसकी एक छोटी समुद्री यात्रा थी और 26 सितंबर (1800hr) को कलिंगपट्टनम से 20 किमी उत्तर में उसका लैंडफॉल हुआ।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, चेन्नई सहित तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई और कुछ हिस्सों में तीन अंकों की बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-थलग पड़े इलाकों में भी भारी बारिश हुई|
केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। लक्षद्वीप में हल्की बारिश देखी गई।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, चेन्नई, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ बहुत भारी बारिश संभव है। आंध्र प्रदेश के बाकी हिस्सों, लक्षद्वीप, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश के उत्तरी तट पर छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।

Exit mobile version