अम्बाला में आग में राख़ हुई यूनिफॉर्म की दुकान; लाखों का माल स्वाह

अम्बाला : हरियाणा में अंबाला सिटी के लाल माजरी बाजार में यूनिफॉर्म की दुकान में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपए का माल स्वाह हो गया। आग इतनी भीषण थी कि पूरे बाजार में दहशत फैल गई। अगर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थी।

अंबाला सिटी के कलाल माजरी बाजार में यूनिफॉर्म की दुकान से निकलती आग की लपटें। - Dainik Bhaskar

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। हालांकि दमकल विभाग और पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।

दुकान मालिक अजय जैन ने बताया कि अम्बाला शहर में कलाली माजरी सराफा बाजार के पास उनकी महावीर यूनिफॉर्म के नाम से दुकान है। दुकान में तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए का कपड़ा रखा था। रोजाना की तरह मंगलवार शाम को वह दुकान बंद कर घर गए। देर रात फोन पर किसी ने उन्हें बताया कि उनकी दुकान से लपटें निकल रही हैं।

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और खुद भी बाजार के लिए निकले। जब वह बाजार में पहुंचे तो उनकी दुकान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का माल स्वाह हो चुका था। पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

दिवाली के कारण अलर्ट पर दमकल विभाग
कलाल माजरी सराफा बाजार के पास ही है। दिवाली को लेकर बाजार में अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे है। अगर यह हादसा दिन के समय होता तो भारी नुकसान हो सकता था। दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सूचना मिलने के चंद मिनट बाद ही गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। दिवाली को लेकर दमकल महकमा पूरी तरह अलर्ट है।

Exit mobile version