बेरोजगारी में फिर नं. 1 हरियाणा: बेरोजगारी दर बढ़कर हुई 30.7%

पानीपत : ग्रामीण इलाकों में रोजगार घटने से देश में बेरोजगारी दर बढ़ गई है। देश की बेरोजगारी दर सितंबर में तीन माह के न्यूनतम स्तर 6.86% पर थी, जो अक्टूबर में बढ़कर 7.75% पर पहुंच गई है।

निजी अनुसंधान संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के सोमवार को जारी डेटा के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 6.06% से बढ़कर 7.91% तक जा पहुुंंची है। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.62% से घटकर 7.38% पर आ गई है।

वहीं, हरियाणा बेरोजगारी में फिर पहले स्थान पर पहुंच गया है। यहां बेरोजगारी दर बढ़कर अक्टूबर में 30.7% हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 35.8% और शहरी क्षेत्र में 20.6% हो गई है।

हालांकि, गांवों के हालात से बढ़ी ये बेरोजगारी दर अभी नीति निर्माताओं के लिए ज्यादा चिंतित करने वाली नहीं है। क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों के बढ़ने से कारोबारी उम्मीदें 6 माह के उच्चतम स्तर पर हैं।

आईएचएस मार्केट के डेटा के मुताबिक, हाल के महीनों में अर्थव्यवस्था की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर ने नौकरियों की संख्या बढ़ाई है।

Exit mobile version