चिंताजनक : देशभर में सर्वाधिक 34.1% बेरोजगारी दर के साथ नंबर 1 हरियाणा, देश में 7.91% की दर

मुंबई : देश की बेरोजगारी दर बीते दिसंबर महीने में 7.91% पर पहुंच गई, यह चार महीने का उच्चतम स्तर है। बेरोजगारी के मामलों में शहरों की स्थिति ज्यादा खराब है, यहां बेरोजगारी दर 9.30 फीसदी है। जबकि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर 7.28 फीसदी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.91 फीसदी हो गई है, जो कि अगस्त के 8.3 फीसदी के बाद सबसे अधिक है। बेरोजगारी की दर बीते नवंबर में 7 फीसदी और अक्टूबर में 7.75 फीसदी थी। जबकि मई 2021 में भारत में बेरोजगारी दर सबसे अधिक 11.84 फीसदी दर्ज की गई थी। साल 2021 में अक्टूबर के महीने को छोड़ दें तो अन्य सभी महीनों में शहरी बेरोजगारी की दर ग्रामीण बेरोजगारी से अधिक रही है।

पंजाब में बेरोजगारी दर 6.8 फीसदी रही है। हालांकि यह दर उसके पड़ोसी राज्यों से कहीं अच्छी है। लेकिन महाराष्ट्र और यूपी बेरोजगारी दर के मामले में कहीं बेहतर हैं। अच्छे मानसून की वजह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आई तेजी और मनरेगा के तहत रोजगार में वृद्धि इसकी मुख्य वजह है। दिसंबर में बढ़ी बेरोजगारी दर पर सीएमआईई के सीईओ डॉ. महेश व्यास ने कहा कि दिसंबर में बड़ी तादाद में नए लोग रोजगार के लिए श्रम बाजार में आए। इनकी संख्या करीब 85 लाख थी। इनमें से 40 लाख को रोजगार मिला, जो कि अच्छी बात है। लेकिन इनमें से 45 लाख लोगों को काम नहीं मिल सका। इसके चलते बेरोजगारी की दर बढ़ी है।

सबसे कम बेरोजगारी

राज्य  बेरोजगारी दर (%)

कर्नाटक 1.4.

गुजरात 1,6

ओडिशा 1.6

छत्तीसगढ़ 2.1

तेलंगाना 2.2

सबसे अधिक बेरोजगारी

राज्य बेरोजगारी दर (%)

हरियाणा 341.

राजस्थान 27.1.

झारखंड 17.3

बिहार 16.0

जेएंडके 15.0.

अन्य प्रमुख राज्य

राज्य  बेरोजगारी दर (%)

दिल्ली 9,8

मध्य प्रदेश 3.4.

महाराष्ट्र 3.8

पंजाब 6.8

यूपी 4.9

Exit mobile version