उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत; क्या आपको मिलेगा लाभ? कैसे कर सकेंगे आवेदन और किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

नई दिल्ली : उज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी है. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसकी शुरुआत की. साथ ही इस मौके पर उन्होंने पहले चरण के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बात भी की और उन्हें पहले चरण की कुशलता पूर्वक समाप्ति की बधाई दी.

आपको बता दे कि उज्ज्वला योजना के पहले चरण की शुरुआत भी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से 1 मई 2016 को की गयी थी. साथ ही इसी वर्ष पूर्व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1करोड़ अतिरिक्त LPJ कनेक्शन के लिए फंड जारी किया था. यह कनेक्शन उन परिवारों को दिए जायेगे जिनको पहले चरण मे इसका लाभ नहीं मिल पाया था.

क्या है यह उज्ज्वला योजना

‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’ के नारे के साथ 1 मई 2016 को बलिया जिले से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी थी, जिसके अंतर्गत 5 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे 2018 मे बढ़ा कर 8 करोड़ कर दिया गया क्यूंकि इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग को भी शामिल कर लिया गया था. इस योजना के पीछे ध्याय यह था कि घरेलु महिलाओं को चूल्हे के गैस से छुटकारा देकर प्रदूषण मुफ्त LPJ गैस को बढ़ावा देना था.

दूसरे चरण मे क्या है नया

दूसरे चरण मे अलग यह है की इस चरण के अंतर्गत जो लाभार्थी होंगे, उन्हें स्टोव और सिलिंडर के लिए बिना किसी ब्याज के बैंक से लोन दिया जायेगा. जबकि पहले चरण मे 1600 रूपए की आर्थिक मदद दी थी. साथ ही लाभ लेने वालों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट मे भी बदलाव किए गए हैं. इसमें आवासीय प्रमाण सर्टिफिकेट ना होने के बावजूद सेल्फ डिक्लेरेशन से इस योजना का लाभ पा सकते हैं. अब प्रवासी मजदूर भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.

क्या हैं जरूरी दस्तावेज

यदि आप असम और मेघालय को छोड़कर बाकी किसी राज्य मे रहते है तो eKYC देना जरूरी है.

सही पहचान और घर के पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड जरूरी है. (असम और मेघालय के लिए जरूरी नहीं)
इसके अलावा आप राशन कार्ड या कोई भी दूसरा डॉक्यूमेंट जिसमे फोटो के साथ परिवार के सदस्यों के नाम हो वह भी दे सकते है.

फॉर्म भरने वाले लाभार्थी व्यक्ति और परिवार के अभी व्यस्क सदस्यों का आधार कार्ड भी अनिवार्य है.

इसके साथ ही योजना से जुड़े दूसरे लाभ को पाने के लिए बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड की भी आवशकता है.

साथ ही लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरुरत है.

किन्हे मिलेगा योजना का फ़ायदा

एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वन निवासी, 14-सूत्रीय घोषणा के अनुसार SECC परिवारों या आइलैंड और रिवर आइलैंड में रहने वाले लोग सभी 18 वर्ष से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले

https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html वेबसाइट ओपन करें.

यहां आपको जिस 3 अलग-अलग गैस कंपनी का नाम दिख रहा है उसमें से कोई भी ऑप्शन चुनें. ऑप्शन दिखेगा – इंडेन, एचपी और भारत गैस.

आपको जिसमें अपनी सुविधा लगे उसके हिसाब से, आपके घर के नजदीक जिस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर हो उसके सामने Apply पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद आप एक कंपनी की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे. यहां अपने डॉक्युमेंट के आधार पर पूरी डिटेल एंटर करें.

अंत मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कारवाना आवश्यक है. बिना किसी वेरिफिकेशन के कोई भी लाभ नहीं मिलेगा.

Exit mobile version